Posts

Showing posts from February, 2024

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्थगित, छात्र परेशान

Image
मधेपुरा:  बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (दिसंबर 2023) में नामांकित छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि स्थगित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि 8 से 12 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी. ऑन स्पॉट नामांकन के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. फिलहाल परीक्षा फॉर्म भरने प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भराए जाने की संभावना है. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा दो बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई थी. पहली बार बिना विलंब शुल्क के साथ 05 से फरवरी 09 तक, जबकि विलंब शुल्क के साथ 12 फरवरी तक रखी गई थी.  दूसरी बार बिना विलंब शुल्क के साथ 8 से 12 फरवरी तक, जबकि विलंब शुल्क के साथ 13 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित गई थी. परीक्षा की तिथि 28 फरवरी से शुरू हो की घोषणा की गई थी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विश्वविद्यालय पूरी तरह से परीक्षा लेने के लिए तैयार नहीं हो जाती है तो परीक्षा की तिथि घोषित क्यों कर देती है. या विश्वविद्यालय छात्रों को परेशान करने क

कोसी-सीमांचल के लोगों को मिली दो प्रमुख ट्रेनों की सौगात, जानिए शेड्यूल

Image
मधेपुरा:  कोसी-सीमांचल के लोगों को रेलवे की ओर से नयी सौगात मिली है. ट्रेनों को लेकर उनकी पुरानी मांगों को मान लिया गया है. पटना और अमृतसर की दो ट्रेनों का विस्तार अब पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक कर दिया गया है. पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार अब पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक किया गया है. रेलवे ने इसे लेकर समय सारिणी भी जारी कर दी है. वहीं सीमांचल के साथ ही कोसी क्षेत्र के लिए भी खुशखबरी है जहां सहरसा-सुपौल नई मेमो ट्रेन भी चलायी जाएगी. सुपौल और मधेपुरा रूट पर पहली बार मेमू ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का अब अप और डाउन में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया है.  रेलवे की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से रवाना होकर दोपहर तीन बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से 3 बजकर 35 मिनट पर यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना होगी. शाम 6 बजकर 15 मिनट में यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी. वहीं पूर्णिया कोर्ट से यह ट्रेन रात में साढ़े 8 बजे खुलेगी और सहरसा देर

बीएनएमयू में पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, तैयारी में जुटा परीक्षा विभाग

Image
मधेपुरा:  भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर 2023) की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी के छात्र बिना विलंब शुल्क के 8 से 12 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ 13 फरवरी तक भरा जा सकता है. परीक्षा 28 फरवरी से आयोजित की जाएगी. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि यूएमआइएस पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सभी अपना परीक्षा फॉर्म भरकर अपने विभाग या कॉलेज में जमा कर दें.