Posts

Showing posts from February, 2023

मधेपुरा शहर में झपटमारों ने महिला के हाथ से 35 हजार रुपये झपटे

Image
बैंक से निकलते ही बदामाशों ने दिया घटना को अंजाम, शहर के मेन रोड पर हुई घटना से सकते में लोग बेखौफ दो बदमाशों ने शहर के मेन रोड पर एक महिला के हाथ से 35 हजार रुपये झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंची. मालूम हो कि शहर के वार्ड नं०-02 पथराहा निवासी कल्पना कुमारी अपने देवर के साथ रुपये निकालने के लिए सेंट्रल बैंक पहुंची. बैंक से 35 हजार रुपये निकालने के बाद महिला अपने देवर के साथ बैंक से निकल कर सड़क पर पहुंची. महिला बाइक पर बैठ ही रही थी कि पीछे से बदमाशों ने उसके हाथ से रुपये की थैली झपट लिया. महिला ने जबतक शोर मचाया तबतक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने कुछ दूर उसका पीछा किया लेकिन बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी. हालांकि पूर्णिया गोला के पास पुलिस का एक जवान भी मौजूद था लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सका.  वहीं घटना के बाद महिला ने सदर थाना जाकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के बजाय काफी देर तक उसे थाने में ही बैठाए रखा. करी

तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का महाआरती के साथ हुआ आगाज

Image
डेस्क: मधेपुरा जिलान्तर्गत बाबा महादेव की नगरी सिंहेश्वर में आयोजित सिंहेश्वर महोत्सव 2023 का शुभारंभ बाबा मंदिर के पुजारियों के द्वारा स्वास्ति वाचन, हनुमंत अराधना और महाआरती के साथ किया गया. उक्त शुभारंभ पूजा में 10 पुजारियों ने भाग लिया जिसमें नीलांबर ठाकुर, अरविंद ठाकुर, शंभु नाथ ठाकुर, मोहन ठाकुर, अविनाश ठाकुर, दीपक ठाकुर, मगनू ठाकुर, अभय नाथ ठाकुर, उदय नाथ ठाकुर, अनु ठाकुर शामिल हैं. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, प्रभारी डीएम सह डीडीसी नितिन कुमार, एसपी राजेश कुमार, श्रीमती शांति यादव, डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी एवं समाजसेवी शौकत अली के द्वारा किया गया. मिथला के परंपरा के अनुसार प्रभारी डीएम ने उद्घाटनकर्ता विधायक को पाग और अंग वस्त्र देकर मौके पर सम्मानित किया. हालांकि कार्यक्रम का उद्घाटन दो घंटे देर से हुआ.  सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन बहुत ही जोश के साथ किया जा रहा था लेकिन लोग तब काफी मायूस हो गए जब निर्धारित समय को छोड़कर दो घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बताया गया कि उद्घाटनकर्ता की आस में यह देरी हुई. वर्तमान परिस्थितियों को दे

हॉली क्रॉस स्कूल में जी 20 थीम श्रम की महत्ता पर चित्रकला, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता

Image
मधेपुरा के हॉली क्रॉस स्कूल में विद्यालय स्तर पर जी 20 थीम श्रम की महत्ता पर चित्रकला, पेंटिंग भाषण, लघु फिल्म, कविता वाचन, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कक्षा छ: से नवम वर्ग के लिए लगभग 50 छात्र-छात्राओं के बीच कराई गई.  इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मोतिउर रहमान तथा सहयोगी शिक्षक राजीव कृष्ण नाथ एवं राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया. ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्देशित भारत के लिए गर्व का विषय है कि इस जी 20 की अध्यक्षता पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बताया गया कि पटना सहोदया के बैनर तले होली क्रॉस स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. बिहार प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि 20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की एक बैठक 6 और 7 मार्च को पटना में होने वाली है. यह कार्यक्रम बच्चों एवं अभिभावकों में जागरूकता हेतु कराई जा रही है. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने कहा कि श्रम की महत्ता पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में श्रमिकों की दशा एवं दिशा पर महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. 25 फरवरी को अंतर विद्यालय प्रतियोगिता म

सिंहेश्वर महोत्सव मे इन कलाकारों की होगी प्रस्तुति

Image
मधेपुरा: पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी आखिरी दौर में है. जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिससे महोत्सव को लेकर शुरू हुए सभी विवादों पर पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा पहले महोत्सव के तीनों दिन शास्त्रीय विधाओं की प्रस्तुति करवाने का निर्णय लिया गया और उसे अमलीजामा पहनाने की पहल भी शुरू कर दी गई. जिसपर स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल और सुधि कला प्रेमियों ने आमजन के ख्याल को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए बागी तेवर दिखाए और धीरे धीरे विरोध बढ़ने लगा.  जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ चयन समिति में स्थानीय सदस्यों ने भी नामों के चयन से खुद को अलग कर विरोध जताया. आलम यह रहा कि यह मामला कुछ दिनों से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म चर्चा में छाया रहा है. बात इतनी बढ़ी कि शिकायत मुख्यमंत्री, कला संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री तक चली गई. वहीं स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ विधानसभा में मामला उठाने तक

श्रीनगर थाने में एसपी ने प्रबुद्ध लोगों के साथ की शांति समिति की बैठक

Image
मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के खुटहा रजैय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक संगठन की बैठक में विशेष समुदाय के बारे में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर गुरूवार को श्रीनगर थाना परिसर में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी राजेश कुमार ने उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हर तरह से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने शांति समिति की बैठक के दौरान कहा कि इस प्रकार से किसी विशेष समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अभद्र टिप्पणी करना कानूनन अपराध है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस उनके निर्देशन में घटना के तत्काल बाद ही समुचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी । मामले में आरोपी 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य के रूप में उपलब्ध वीडियो की जांच कर मामले में शामिल लोगों को चिन्हि

विशेष समुदाय के बारे में अभद्र टिप्पणी मामले में FIR दर्ज कार्रवाई शुरु

Image
मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के खुटहा रजैय स्थित एक स्कूल में बीते एक बैठक में अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर पुलिस ने सभी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला गत रविवार को एक विशेष समुदाय के बारे में टिप्पणी को लेकर था.  बुधवार को खुटहा रजैय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे एसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तत्काल श्रीनगर थानाध्यक्ष को भेज कर मामले की जांच करवाई गई। मामला सही पाए जाने पर और वीडियो में कहे गए अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर तत्काल केस दर्ज कर लिया गया और मुरलीगंज कुमारखंड एवं श्रीनगर थाना पुलिस टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।  उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो को वायरल न किया जाए और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। मधेपुरा एसपी ने कहा कि हर हाल में इस तरह के असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने

पूर्णिया में महागठबंधन रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मध्य विद्यालय के प्रांगण में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा 25 तारीख को पूर्णिया में रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न पंचायतों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे.  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग मंत्री कल्याण विभाग बिहार पटना अनीता देवी की उपस्थिति में महागठबंधन की पूर्णिया में होने वाली रैली को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान मंत्री ललित यादव ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त शिकस्त मिलेगी. पूर्णिया की रैली से भाजपा के सफाई का शंखनाद होगा. इस महारैली में अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुट सके इसके लिए हर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी.  बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों से रैली में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाका तैयार किया गया. इसके लिए एक कोर कमेटी का गठन करते हुए प्रत्येक पंचायत में वाहन की सुविधा देने का व

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला, तीन गिरफ़्तार

Image
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है. जिसमें कुछ मनचले युवक ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर मकई के खेत में ले गए और उसमें से एक युवक ने दुष्कर्म जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में हुए दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पुरैनी की एक 14 वर्षीया लड़की के साथ थाना क्षेत्र के चटनमा के मकई खेत में जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी के एक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उनकी पुत्री बाजार में मनिहारा का सामान खरीदने के लिए विकास कुमार की दुकान पर गई हुई थी. जिसके बाद विकास कुमार ने उनकी पुत्री को प्रलोभन देकर व बहला-फुसलाकर अपने तीन सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर लोगों की नजरों से छुपते छुपाते चटनमा पहुंचा, जहां वह बांसबाड़ी के बीच से होते हुए एक मकई खेत में लड़की को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विकास के तीन सहयोगी आसपास के क्षेत्रों में

अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी फरार

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के महुआ गांव वार्ड नंबर 13 से अपहृत एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने बुधवार की सुबह पथराहा चौक से बरामद कर लिया. हालांकि अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.  थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता अमरेंद्र शर्मा ने थाना में आवेदन देकर पुत्री के अपहरण का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में कहा गया था कि 2 फरवरी की रात मेरे पड़ोसी अशोक यादव के पुत्र अनुज कुमार और अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर मेरे घर आए और मुझे कहने लगे कि तुम्हारे पुत्री से मैं प्यार करता हूं इससे शादी करूंगा. जिसका विरोध करने पर हथियार का भय दिखाकर जोर-जबर्दस्ती मेरे पुत्री को लेकर चले गए हैं. अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश के कारण ही अपहरणकर्ता लड़की को पथराहा चौक पर छोड़कर फरार हो गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की को 164 के बयान के लिए मधेपुरा कोर्ट भेजा गया है.

सिंहेश्वर महोत्सव में हुनर दिखाने के लिये ऑडीशन

Image
मधेपुरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर में पर्यटन विभाग  एवं जिला प्रशासन संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी जोरों - शोरों से की जा रही है.  सोमवार को कला भवन में जिले के कलाकारों की प्रस्तुति के लिए उनका ऑडिशन के तहत चयन प्रक्रिया संपन्न की गई. जिसमें जिले के कलाकारों ने महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडली के सदस्य डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ. शांति यादव, संगीता के अरुण कुमार बच्चन एवं संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल शामिल थे. ऑडिशन में जिले से आए सभी कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.  इस दौरान शिवाली, नारायण कुमार, धीरेन्द्र कुमार, प्रांगण जन-कल्याण फाउन्डेशन के सुनीत साना एंड ग्रुप, कुमार सृजन, भवेश कुमार, हर्ष कुमार, प्रांगण रंगमंच मधेपुरा, रौशन कुमार, आलोक कुमार, सृजन दर्पण मधेपुरा, सुरेश कुमार शशि, रेड आर्मी डांस ग्रुप, डी फॉर डी डांस ग्रुप, श्रवण कुमार, नरेश चौपाल, राखी कुमारी सहित कुल 16 प्रतिभागियों ने समूह, एकल, गायन, नृत्य और वादन के लिए अपना

महादेव की पूजा अर्चना करने पहुँचे पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

Image
जलढरी के दिन देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा. अंशुमन रविवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे.  न्यायाधीश उच्च न्यायलय डा. अंशुमन को पूजा अर्चना के बाद सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव नीरज कुमार, सदस्य मदन सिंह, संजीव ठाकुर साथ ही मेला संवेदक की ओर से डा. आभाष आनंद झा ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश को मिथिलांचल  की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और बाबा सिंहेश्वर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया.  इस दौरान बाबा सिंहेश्वर और इनके इतिहास के बारे में काफी विस्तार से बताया.  जबकि न्यायाधीश ने पूजा के बाद काफी खुशी से सभी से मिलते हुए सभी का आभार प्रकट किया

मधेपुरा: सुखासन रोड भिरखी वार्ड नंबर 26 स्थित डीपू से ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी

Image
मधेपुरा थाना क्षेत्र के सुखासन रोड भिरखी वार्ड नंबर 26 स्थित सिटी हॉस्पिटल के एक बालू, गिट्टी, सीमेंट खरीद बिक्री डीपू में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.  इस बाबत पीड़ित रमण भगत बताया कि देर रात उसके  डिपू से एक स्वराज ट्रैक्टर के बेट्रिक चोरी हुई है चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि 3 वर्ष पहले भी उसके डीपू में चोरी हुई थी. हर बार पुलिस को इससे अवगत कराया गया लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका है.

दुकान से एलसीडी, छह हजार नगद की चोरी

Image
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के भेलवा चौक पर एक खरीद बिक्री दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.  इस बाबत पीड़ित अनुपम भगत ने बताया कि देर रात उसके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस चोरी में 25 हजार रुपए की एक एलसीडी, छह हजार नगद की चोरी हुई है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भी उसके दुकान में चोरी हुई थी. हर बार पुलिस को इससे अवगत कराया गया लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका है. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.

ट्रक की ठोकर लगने से अधेड़ महिला की मौत

Image
 सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार को शिवरात्रि पर्व पर सिंहेश्वर से पूजा कर वापस घर जा रही एक अधेड़ महिला की मौत ट्रक के ठोकर लगने से ईलाज के दौरान हो गयी.  जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया मृतक 60 वर्षीय महिला सिंहेश्वर  प्रखंड के दुलार पीपराही पंचायत के पीपराही वार्ड नंबर 4 निवासी अनिरूद्ध  प्रसाद सिंह की पत्नी मालती देवी शिवरात्रि के दिन बाबा सिंहेश्वर नाथ का पूजा कर अपने घर परिजनों के साथ लगभग 3 बजे घर जा रही थी। इसी दौरान बैरवन्ना के पास तेज गति से पिपरा कि ओर से आ रही अनियंत्रित एक ट्रक उसे धक्का मारते हुए एक घर में घुस गया। इस ट्रक की ठोकर से महिला घायल हो गई। जिसे उठाकर आनन फानन में जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन संस्कार कराने वालों की उमड़ी भीड़

Image
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन संस्कार कराने वालों की भीड़ जुटने लगी. मुंडन संस्कार कराने वालो से पूरा मंदिर का परिसर भरा रहा. महाशिवरात्रि के बाद मुंडन कराने की प्रथा को देखते हुए मुंडन कराने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर आए. शाम में 4 बजे तक लगभग 155 मुंडन संस्कार कराया गया.  पुजारियों द्वारा ज्यादा दक्षिणा मांगने की हुई शिकयत सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं के साथ पुजारी के द्वारा अधिक राशि की मांग की शिकायत मंदिर परिसर में बैठे सदस्य से किया गया. वहीं सदस्य विजय कुमार सिंह ने शिकायत के बाद बताया कि न्यास समिति की बैठक में पुजारियों की राशि तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है. अगर समिति दर तय करने में असमर्थ हैं तो इसके लिए नई कमिटी का गठन कर दक्षिणा की दर तय हो. उन्होंने कहा कि इस मामले को अगली बैठक में जरूर उठाएंगे.

108 फीट का अदभुत कांवर लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Image
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलढरी के मौके पर जिले के तुनयाही सुखासन, चकला के हजारों की संख्या में श्रद्धालु 108 फीट का अदभुत कांवर लेकर बाबा का जलाभिषेक किया.   108 फीट का अदभुत कांवर लेकर आने वाले सुखासन गांव के श्रद्धालु श्याम भगत, पूर्व मुखिया विजय महतो और दफादार आदि ने बताया कि तुनियाही सुखासन और चकला गांव के हम सभी गांव वासी मिलकर इस कांवर का निर्माण महीनों में पूरा कर लेते हैं. कांवर में लगने वाले खर्च भी गांव वाले के आपसी सहयोग से पूरा होता है. उन्होंने बताया कि गाजे बाजे के साथ शिवरात्रि से 3 दिन पूर्व 14 फरवरी को सुखासन से महादेवपुर घाट पहुंचे और 15 फरवरी की सुबह घाट पर जल भरकर जलढरी के मौके पर बाबा सिंहेश्वर का जलाभिषेक करते हैं. यह कांवर यात्रा कई वर्षो से चलता आ रहा है. इसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे पैदल कांवर बम भी शामिल होते हैं. पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोग भी हमें सहयोग करते रहते हैं.  वहीं बाबा नगरी में कावड़ यात्रा पहुंचते ही उत्साह का माहौल कायम हो गया. कांवर यात्रा के साथ कांवर बम सहित अन्य

हर हर महादेव': दो लाख श्रद्धालुओं ने जलढ़री के अवसर पर बाबा सिंहेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक

Image
सिंहेश्वर में रविवार को दो लाख श्रद्धालुओं ने जलढ़री के अवसर पर बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ के विवाहोत्सव के अगली सुबह बाबा का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महाशिवरात्रि के दिन से ही सहरसा, सुपौल, अररिया पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका और नेपाल के राज बिराज, विराटनगर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू था।  बाबा सिंहेश्वर नाथ के बारात के लौटते ही बाबा मंदिर के चारों तरफ श्रृद्धालुओं ने विश्राम के लिए अपनी अपनी जगह पकड़ लिया। जिसके कारण मंदिर परिसर में तिल रखने की जगह नहीं थी। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह था की मंदिर परिसर के सभी धर्मशाला, उसका आंगन और छत श्रद्धालुओं से पटा हुआ था। वहीं बाबा सिंहेश्वर धाम के ठाकुरबाड़ी और ठहराव स्थल पूरी तरह भरे हुए थे। जगह नहीं मिलने के कारण श्रद्धालुओं ने बाजार की दुकानों के आगे खाली बारामदे पर रात बिताई। इसके बाद सुबह 2 बजे जलढरी की पूजा होने के बाद बाबा सिंहेश्वर नाथ का पट खुलते ही बाबा के जयकारे के साथ ही श्रद्धालुओं का हु

गिरफ्तारी:शराब पीने के आरोप में तीन हुए गिरफ्तार

Image
                        फाइल फोटो  पुलिस ने तीन व्यक्ति को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया निवासी सिन्टू कुमार, तमकुलहा वार्ड 14 निवासी धर्मेंद्र ऋषिदेव और शंकरपुर थाना क्षेत्र के करमेनिया वार्ड 7 निवासी रुदल सरदार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं ग्वालपाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को 7 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शाहपुर हनुमान मंदिर के समीप शाहपुर चानो पोखर के पास से बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरोनी वार्ड नंबर 10 निवासी गजेन्द्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

विवि:विशेष प्रायोगिक स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 23-24 को

Image
बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा-2022 में छूटे हुए छात्रों के लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा तिथि जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजेंद्र कुमार ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारणवश पूर्व में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे 23 एवं 24 फरवरी को विशेष प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

कुमारखंड से लापता युवक की लाश बलुआहा रेलवे पुल के समीप मिली, जांच में जुटी पुलिस

Image
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलुआहा रेलवे पुल के समीप नदी में एक युवक की लाश बरामद हुई. लाश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह इलाके में चारों ओर फैल गई. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुरलीगंज पुलिस को दी. सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.  गौरतलब हो कि पंचायत के लक्षमीपुर वार्ड संख्या-06 निवासी मो. रब्बान का 12 वर्षीय पुत्र मो. सोहैल बीते चार दिन पूर्व रहस्मय ढंग से लापता हो गया था. युवक की लाश को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जोर शोर से चल रही है. लाश की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गांव निवासी मो. रब्बान के करीब 12 वर्षीय पुत्र मो. सोहेल के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मो. सोहेल बीते 14 फरवरी से लापता हो गया था. काफी तलाश की गई किंतु कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. इस मामले में कुमारखंड थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार भी लगाई किंतु फिर

एक रात में 5 दुकानों में चोरी का उद्भेदन नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के पथराहा चौक पर 12 फरवरी की रात में 5 दुकानों में ताला तोड़कर कई लाखों का सामान और नगदी की चोरी कर ली गई थी. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित होकर दुकानदार एवं ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित कर चोरी के मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारियों से पत्र प्रेषित कर किया और कहा कि अगर जल्द चोरी का उद्भेदन कर संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वहीं ग्रामीण और दुकानदारों ने कहा कि चौक पर कई बार बड़ी घटना हुई है. यह हम लोगों के लिए भी सोचनीय विषय है. आखिर इतने सघन आबादी में चोर कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया, कहीं ना कहीं कुछ तो बात है. कई ग्रामीणों ने युवा वर्ग के नशापान की ओर बढ़ते कदम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर सख्त एक्शन लेने की बात कही. वहीं कई ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस संबंध में प्रशासन मुस्तैद रहती और इसकी जांच पड़ताल अच्छे से की होती तो शायद चोरी की घटना नहीं होती. घटना के बारे में अज्ञात के विरुद्ध

वाहन जांच के दौरान पुलिस जवान पर हमला कर किया जख्मी, मोटरसायकिल में लगाई आग

Image
मधेपुरा जिले के शंकरपुर में शनिवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के निशिहरपुर गांव में शंकरपुर पुलिस के द्वारा किए जा रहे वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों के द्वारा अन्य लोगों से पुलिस जवान के ऊपर हमला कर एक जवान को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं पुलिस के एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या करीब 8 से 9 के बीच शंकरपुर थाना के कमांडो दस्ता के द्वारा निशिहरपुर मध्य विद्यालय से दक्षिण चौक पर मोटरसाइकिल को रोककर जांच कर रहे थे. जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को रोककर जब जांच पड़ताल किया जा रहा था तो दोनों युवक शराब पिए जैसा लगा. पुलिस से घिरते देख युवक ने अपने टोले मोहल्ले में फोन से पुलिस के बीच घिरे होने की सूचना दे दी. टोले में सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में टोले के लोगों ने लाठी डंडा से लैस होकर कमांडो दस्ता को घेर कर मारपीट करने लगे. इसी दौरान भारी भीड़ के बीच घिरे होने के कारण कमांडो दस्ता ने अपना-अपना मोटरसाइकिल छोड़ कर बहियार के मकई फसल में छुप कर अपनी अपनी जान बचाई और तत्काल इ

श्री श्री 108 रामनाथ शिव मंदिर भिरखी से निकाली जाएगी शिव की बारात

Image
मधेपुरा: शहर के सुखासन रोड भिरखी वार्ड नंबर 25/26 में अवस्थित श्री श्री 108 रामनाथ शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को विशेष रोशनी से सजाया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. शनिवार की शाम जगह-जगह शिव बारात निकाली जाएगी और रात में शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा. जिला मुख्यालय के पालकेश्वर शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात शाम पांच बजे निकाली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शिव मंदिरों में सुबह से ही पुजारियों व आचार्यों के सानिध्य में कई धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं, जो रात भर चलेगा.  बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है. शहर में सबसे ज्यादा भीड़  सुखासन  रोड स्थित श्री श्री 108 राम नाथ शिव मंदिर में उमड़ती है. प्रिंस गौतम ने बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे शिव की बारात निकाली जाएगी. रात्रि के 8 बजे से 11 बजे तक शिव-विवाह का आयोज

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा

Image
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव वार्ड 13 में नवनिर्मित शंकर भगवान के मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा शिव मंदिर परमानपुर वार्ड नंबर 13 से बैंड बाजे ढोल नगारे के साथ निकलकर घोपा पोखर पहुंचा. जहां धार्मिक रीति रिवाज के साथ आचार्य द्वारा कलश में जल भरी कर सभी कन्याओं ने संकल्प लेकर कलश यात्रा का जत्था घोपा पोखर से विभिन्न गांव मुहल्ला होते हुए शिव मंदिर में स्थापित किया.  ढोल नगाड़ा बजाते रंग-बिरंगे परिधानों में कलश यात्रा में शामिल हुए सभी महिलाएं एवं साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने कलश शोभायात्रा के दौरान भगवान शिव जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया, जिससे पूरा पंचायत भक्ति पूर्ण माहौल से सराबोर  हो उठा. इस संबंध में पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव ने बताया कि 18 फरवरी को मंदिर में शिवलिंग को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके साथ ही 24 घंटे का हरा भोला नाम संकीर्तन का आयोजन होगा. बता दे कि शिव मंदिर का निर्माण शिव भक्त पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव व वार्ड नं 13 के ग्रामीण

पुण्यतिथि पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर

Image
सादगी, त्याग एवं ईमानदारी के प्रतीक थे कर्पूरी ठाकुर, जननायक कर्पूरी ठाकुर एक अत्यंत सामान्य परिवार में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने अपने संघर्षों के दम पर बिहार के मुख्यमंत्री का पद प्राप्त किया और देश-दुनिया में एक मुकाम हासिल किया  उक्त बातें बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने कही. वे शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन यूथ ऐसोसिएशन (माया) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय अतिथिशाला परिसर में कर्पूरी प्रतिमा स्थल पर किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने प्रतिमा निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया. कुलपति ने कहा कि कोई जन्म से महान होते हैं, किसी पर महानता लाद दी जाती है लेकिन कुछ लोग अपने कर्म से महान होते हैं. कर्पूरी वैसे ही नेता थे, जिन्होंने संघर्ष करते हुए अपना एक मुकाम हासिल किया. वे अपने संघर्षों के दम पर महान बने और लोगों ने उन्हें जननायक की उपाधि से विभूषित किया. कुलपति ने कहा कि कर्पूरी सादगी, त्याग एवं ईमानदारी के प्रतीक थे. उनके सिद्धांत एवं व्यवहार में एकरुपता थी. वे जो कहते थे, वही करते थे और जो करते थे,

BNMU: सीनेट की बैठक से पहले छात्र संगठनों का हंगामा

Image
छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सीनेट बैठक में भाग लेने जा रहे कुलपति का घेराव किया. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजय राज उर्फ किशोर यादव के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक कुलपति को मेन गेट पर रोके रखा. जिस कारण से सीनेट की बैठक काफी विलंब से शुरू हुई. छात्र नेताओं का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड की कॉपी के मूल्यांकन का जिम्मा प्राईवेट कॉलेजों में देना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. इस अवसर पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव माधव कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सोनू निगम, सुनील कुमार सिंह, राजेश टाईगर, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे. अभाविप कार्यकर्ताओं ने सीनेट की बैठक का किया विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बीएनएमयू में सीनेट की बैठक का विरोध किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से ही मेन गेट को बंद कर दिया था. अभाविप के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कुलपति ने अब तक लापरवाह एवं कर्तव्यहीन पदाधिकारियों को हमेशा बचाने का काम कि

हृदय गति के रुकने से राजद नेता की मौत, शोक की लहर

Image
मो0 मुजाहिद आलम/ कुमारखंड, मधेपुरा/ मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ पंचायत के पूर्व मुखिया, पुर्व समिति सह राजद जिला उपाध्यक्ष व सार्वजनिक खुर्दा मेला समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव (60) की गुरुवार की रात असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व पांच पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड गए हैं। शुक्रवार को हजारों लोगों के बीच उनके इंजीनियर पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले पूर्व सांसद जाप संरक्षक पप्पू यादव सहित सैकड़ो लोग एवं विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुनील यादव जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के चचेरे भाई थे। मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया और पूर्व मुखिया सह खुर्दा मेला समिति अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि एक प्रखर सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ ही सच्चे अभिभावक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय सुनील कुमार यादव के अर्थी को कंधा दिया। मौके पर सिंहेश्वर विधा