Posts

Showing posts from September, 2022

दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में चहल कदमी बढ़ गई है।

गम्हरिया मधेपुरा        दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में चहल कदमी बढ़ गई है। अहले सुबह से ही बच्चे ,बूढ़े ,नौजवान सभी मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करते देखे जाते हैं। वही संध्या के समय खासकर महिलाओं की अपार भीड़ लग जाती है। प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के गीतों से प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में 8 जगहों पर मां दुर्गा एवं अन्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। बभनी में दो जगह एकपरहा ने एक जगह जीवछपुर में एक जगह गम्हारिया में दो जगह और कौरीहार में दो जगह मां दुर्गा का पूजा अर्चना की जा रही है। वही गम्हारिया के बस स्टैंड के समीप पासी टोला में एक बच्चे के द्वारा मां दुर्गा एवं अन्य प्रतिमा खुद से बनाया है जो एक आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।         गम्हारिया के भागवत चौक समीप पुरानी बाजार में दुर्गा पूजा के मौके पर रामलीला देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमर परती है। नव अंतरजातीय युवा संगठन पुरानी बाजार गम्हारिया के अध्य

रामलीला कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी

Image
गम्हरिया मधेपुरा।         प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार भागवत चौक स्थित वैष्णवी मां दुर्गा के मंदिर में नव अंतरजातीय युवा संगठन, पुरानी बाजार गम्हरिया के तत्वाधान में आयोजित रामलीला स्टेज शो के कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ती है, इस कार्यक्रम को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ सबसे अधिक रहती है।         बता दें कि यह कार्यक्रम लगातार 4 अक्टूबर तक चलती रहेगी, वही 5 अक्टूबर की रात्रि मैया जागरण का कार्यक्रम होगी।          बुधवार को आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे, भक्तजनों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ,हालांकि कहीं भी किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई।      संगठन केअध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने बताया कि संस्था के तमाम कार्यकर्ता यहां मुस्तैदी से कार्य कर रही है, हर जगह पैनी नजर रखी हुई है, उन्होंने कहा कि इस शुभ मौके पर पुलिस की भी निगरानी रहनी चाहिए।         इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर लोगों से अपील किया कि नवनिर्मित महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लोगों को आगे आना होगा एवं सहयोग र

प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक के समीप पुरानी बाजार गम्हरिया स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को नव अंतरजातीय युवा संगठन!

Image
गम्हरिया मधेपुरा।         प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक के समीप पुरानी बाजार गम्हरिया स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को नव अंतरजातीय युवा संगठन,पुरानी बाजार ,गम्हरिया के तत्वाधान में मधुबनी के कलाकारों के द्वारा रामलीला स्टेज शो का कार्यक्रम किया गया, जो 26 सितंबर से लगातार 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर संगठन के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने किया जबकि मंच संचालन मेला के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने किया। अपने संबोधन में मेला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने कहा कि मेला आपसी भाईचारा को समेटे रखता है, मेला प्रेम, प्यार, मोहब्बत और स्नेह का प्रतीक है। उन्होंने दुर्गा मंदिर प्रांगण में बन रहे नवनिर्मित महावीर मंदिर के लिए सहयोग राशि देने का भी अपील किया।    कमेटी के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने अपने मजबूत कमिटी के लिए सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा सत्य की राह पर चलनी चाहिए।        इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उप कोषाध्यक्ष उदय भगत, व्यवस्थापक प्रमो

351 कुमारी कन्याओं के साथ गम्हरिया में निकाला गया भव्य कलश यात्रा

Image
राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक के समीप पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से नव युवा संगठन पुरानी बाजार के नेतृत्व में कलश स्थापना के मौके पर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। बताया गया कि कलश यात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण से भागवत चौक होते हुए दास टोला भागवत चौक और भागवत चौक से बस स्टैंड ,थाना चौक होते हुए सूर्यगंज से पुनः थाना चौक ,बस स्टैंड होते हुए मंदिर प्रांगण कलश स्थापना कर संपन्न किया गया। संगठन के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने बताया कि इस मौके पर 351 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एक ही पोशाक में कार्यकर्ता एवं कलश लिए कुमारी कन्याएं बड़े ही मनोरम दिख रहे थे। मौके पर ग्रामीणों भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।संगठन के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि कलश शोभा यात्रा से पूरे प्रखंड मुख्यालय भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया। भव्य कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उप कोषाध्यक्ष उदय भगत, व्यवस्थापक प्रमोद कुमार, संयुक्त

26 सितंबर को होगा भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन

गम्हरिया,मधेपुरा।            नव अंतर जातीय युवा संगठन ,भागवत चौक,पुरानी बाजार गम्हरिया के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के मौके पर कलश स्थापना के दिन सुबह 6:30 बजे दुर्गा मंदिर के प्रांगण से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला जाएगा।           संगठन के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने बताया कि गाजे-बाजे एवम धूम-धड़ाके के साथ 26 सितंबर 2022 को सुबह 6:30 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कलश शोभा यात्रा में 351 कुमारी कन्याएं भाग लेंगी।        संगठन के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि कलश यात्रा में सम्मिलित  सभी श्रद्धालुओं का संगठन की ओर से विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ रहेगी।       संगठन के सचिव संबोध कुमार साह ने बताया कि दुर्गा पूजा मेले के अवसर पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक मधुबनी के कलाकारों के द्वारा रामलीला स्टेज शो का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को मैया जागरण होने का आसार है।         इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना जी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार

सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा अपराधियों ने लूटे 2 लाख रुपए व लैपटॉप

Image
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा उदाकिशुनगंज एनएच 106 पर शुक्रवार को अज्ञात अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से नगदी सहित लैपटॉप लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।     घटना के बाबत पीड़ित कुरसंडी निवासी एसबीआई के सीएसपी संचालक संजय कुमार चौधरी से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को ही आलमनगर स्थित एसबीआई की शाखा से रुपए उठाने गया था। गुरुवार को विभिन्न कार्यो को निपटाने में काफी देर हो जाने की वजह से वे दो लाख तीन हजार दो सौ रुपए की निकासी कर आलमनगर में ही रुक गया था। शुक्रवार को ग्राहकों के सभी कार्य निपटा कर वह बैंक से उठाए रुपये को बैग में रखकर बाइक से अपने घर कुरसंडी लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए उसका पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कड़ामा बस स्टैंड चौक से आगे एवं पप्पू चौधरी के पेट्रोल पंप से पहले बजरंगबली स्थान के समीप ओवरटेक कर उसे हथियार दिखाकर रोक लिया। अपराधी गोली मारने की धमकी देकर उससे बैग लूटकर पुनः कड़ामा बस स्टैंड चौक के रास्ते सपरदह की ओर फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित सीएसपी संचालक शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उसका पी

कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिलाई गई शपथ

Image
मुरलीगंज, मधेपुरा/बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श डेक्स की स्थापना कर जानकारी दी गई। सीडीपीओ आशीष नंदन के देखरेख में पोषण डेक्स लगाया गया। पोषण परामर्श डेक्स संचालित कार्यक्रम में बीडीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, डॉ रूपेश कुमार सहित सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे। पोषण परामर्श डेक्स पर विभिन्न प्रकार के फल, साग सब्जी सजाए गए थे। शुन्य से छह साल तक के बच्चो कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह प्रति वर्ष चलाया जाता है। आयोजित पोषण परामर्श डेक्स के तहत सेविकाओ को कुपोषण मुक्त भारत बनाने का शपथ दिलाई गई। साथ हीं भोजन में विभिन्न प्रकार फल, साग सब्जी को शामिल कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने के दिशा में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। सीडीपीओ आशीष नंदन ने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह चलेगा। इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिससे पोषण से स

हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Image
गम्हरिया मधेपुरा        प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक  स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर में प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।           अपने संबोधन में प्राचार्य श्री प्रभाकर ने कहा कि भले ही आज हम अंग्रेजों की जंजीर से मुक्त हो चुके हैं लेकिन उनकी भाषा आज भी हम लोगों को कहीं न कहीं जकड़े हुए जैसे हम आज अंग्रेजी भाषा को अत्यधिक महत्त्व देते हैं वही स्थान यदि हिंदी भाषा किया जाए तो हिंदी का कायाकल्प भी बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावकों को हिंदी के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।             इस मौके पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में अंकुश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अंकित आनंद एवं अमृत कुमार रहे।      सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से शंभू कुमार, राजीव कुमार ,लवली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे। Report By: Email ✉️

ग्रामीणों ने बाइक लुटेरा को किया पुलिस के हवाले

Image
लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ जानकीनगर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से लगातार चोरी, छिनतई व लूट जैसी घटनाएं घट रही है वही क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाएं को भी अंजाम दिया जा रहा है और अपराधियों के द्वारा कभी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से तो कभी ग्रामीणों से बाइक लूटा जा रहा है. जानकारी हो कि रविवार की शाम जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत व रामपुर तिलक पंचायत के सीमा पर स्थित कोशिका स्थान के निकट एक बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर अपराधी ने युवक से बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया था युवक ने हिम्मत दिखाते हुए जिस ओर अपराधी मोटर लेकर भागा था उस ओर के ग्रामीण को फोन कर सूचना दिया और ग्रामीण भी तत्परता दिखाते हुए बांस बल्ले से रोड को जाम कर चार अपराधी सहित अपराधी के दोनों बाइक को दबोच लिया,इसके बाद जानकीनगर पुलिस को सूचना दिया गयाl वही थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 के पीड़ित युवक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लादुगढ़ पंचायत व रामपुर तिलक पंचायत के सीमा पर स्थित कोशिका स्थान के निकट रविवार की शाम मोटरसाइकिल से आ रहे थे उसी

जल्द जारी हो शिक्षक बहाली का विज्ञापन, शिक्षक अभ्यर्थियों को मिले उसका हक़: प्रिंस गौतम

Image
युवा नेता प्रिंस गौतम के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज माननीय शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर यादव से मिलकर जल्द विज्ञापन निकालने के लिए गुहार लगाई. मधेपुरा सर्किट हाउस में लगभग तीस मिनट तक शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूर्व के शिक्षक बहाली प्रक्रिया में ख़ामियों एवं विसंगतियों से शिक्षामंत्री को रु-ब-रु करवाया. जहाँ मंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक बिंदुओं को समझा.  अभ्यर्थियों ने बताया कि बहाली प्रक्रिया के दोष के कारण 2011 और 2017 में ही बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 2022 तक नियुक्ति नही हो पाया है. दूसरी ओर हाई स्कूल में लाखों सीट खाली रहने के बावजूद 2019 में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 2022 तक भटक रहें हैं. शिक्षामंत्री ने विभाग से जानकारी इकट्ठा कर जल्द विज्ञापन निकालने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि ऑनलाइन और सेंट्रलाइज्ड प्रक्रिया द्वारा साफ-सुथरी बहाली होगी. बिहार के नौकरी में बिहारी छात्रों को हक़ मिले इसके लिए डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी.  अभ्यर्थियों ने 10 सूत्री माँग पत्र सौंपा- 1. एसटीईटी -2019 के 12 मार्च एवं 21 जून 2021 के अंक पत्रों का मिला

बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य को मारी गोली

Image
मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सचिव की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में वार्ड सचिव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा कि सदर थाना क्षेत्र के बालम गढ़िया पंचायत के वार्ड चार निवासी धीरेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र अमीर यादव को आज दोपहर बाइक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने गोली कर हत्या कर दिया. अमीर यादव गढ़िया चौक पर साइकिल ठीक कराने गया था. इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आया और इनसे रिंच मांगा. जब तक अमीर रिंच देता अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया.  जिसमें आमिर को तीन गोली लगी. इस दौरान अपराधी को खदेड़ने के लिए जब लोग दौड़े तो उनके ऊपर भी गोली फायर करते अपराधी भागने में सफल रहे. गोली लगे अमीर को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया किंतु चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वही दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों के द्वारा की गई युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल ग

मंदिर की परिसंपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कराया जायेगा बाउंड्री :डीएम

Image
सिंहेश्वर,मधेपुरा/सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की महत्वपूर्ण बैठक डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में न्यास समिति कार्यालय में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक की सम्पुष्टि के साथ- साथ आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. मंदिर मुख्य द्वार के आगे लोहा पाइप के जगह स्टील पाइप निर्माण किया जायेगा. इसके साथ- साथ पुर्व में लगे स्टील बेरिकेडिंग का दोनों साइड एक कतार और बढाया जायेगा. मंदिर के पीछे परवाने नदी पर बाउंड्री और ग्रील का निर्माण किया जायेगा. जिस बाउंड्री पर मधुबनी पेंटिंग से सजाया जायेगा. साथ- साथ इसी सड़क पर पुराने जिला परिषद के द्वारा बनाऐ गये शौचालय को पूर्ण रूप हटा दिया जाएगा तथा मंदिर की परिसंपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए बाउंड्री कराया जायेगा तथा तीन सौ दुकान का निर्माण कर भाड़ा तय कर हर महीने बकाया जमा करने की बात कही. वही अभी जिस दुकानदार के पास बकाया है. उनसे पैसा वसूली के लिए सीओ को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर तीन सदस्य सा

कॉल गर्ल द्वारा एसपी का मोबाइल चोरी मामला निकला फर्जी, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने डीएसपी के खिलाफ किया था साजिश

Image
मधेपुरा:  सेवा के बदले रुपए नहीं देने पर मधेपुरा के मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे के आवास से कॉल गर्ल के द्वारा एसपी का मोबाइल चोरी करने का मामला जांच में फर्जी निकला। लेकिन पुलिस विभाग में एक-दूसरे को नीचा दिखाने के मामले का पर्दाफाश भी हुआ। कथित कॉल गर्ल सप्लायर महिला असल में मोबाइल चोर निकली। इस मामले में बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश के उक्त महिला का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में मधेपुरा जिला पुलिस के टेक्निकल सेल के दो पुलिसकर्मी और सहरसा सदर थाना के सिपाही से लेकर दारोगा तक के सात कर्मियों को डीआईजी शिवदीप लांडे ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस तरह का वीडियो वायरल मामले में भूमिका संदिग्ध रहने के आरोप में मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है। जबकि एसपी के सरकारी मोबाइल चोरी होने के मामले में पुलिस अनुसंधान की पूरी प्रक्रिया नहीं अपनाने के आरोप में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे को पद से हटाने के लिए भी डीआईजी श्री लांडे में मुख्यालय को भेज दिया है। डीआईजी श्री लांडे ने कहा कि उन्होंने टीम को 36 घंटे में जां

1000 में मधेपुरा एसपी का बिक गया था मोबाइल, सिम लगाते ही टेक्निकल सेल की पुलिस ने धर दबोचा

Image
मधेपुरा/एसपी का मोबाइल चोरी और कॉल गर्ल सप्लायर के पास से इसके बरामदगी मामले में डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे के जांच के आदेश के बाद आज मधेपुरा में हलचल देखा गया।सूत्र बताते है कि इस मामले के छानबीन में अबतक मोबाइल चोरी से लेकर उसकी बरामदगी तक में तीन महिलाएं शामिल थी।पहली कॉल गर्ल जो डीएसपी अमरकांत चौबे के यहां से मोबाइल चोरी की, दूसरी जो कॉल गर्ल सप्लायर है और तीसरी जिसके पास यह मोबाइल बेच दिया गया । हमारे सूत्र ने ये भी बताया है कि पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही कॉल गर्ल सप्लायर महिला और जिस महिला से एसपी का मोबाइल बरामद हुआ है, दोनों को हिरासत में लेकर कई जगहों पर छापेमारी भी की है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस अब तक उस कॉल गर्ल को नही पकड़ पाई है लेकिन उसे भी खोज रही है।  जानकारी मिल रही है कि जो महिला ब्यान देकर पोल खोली है उसका नाम रीना देवी उर्फ मुन्नी देवी है। वह सहरसा में गंगजला इलाके में रहती है। चर्चा है कि सहरसा के मीरा सिनेमा हॉल के पास एक महिला के पास से मोबाइल बरामद किया गया जो यह मोबाइल रीना देवी से एक हजार में खरीदी थी।जिनके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद

मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के एक ई-रिक्शा चालक की हत्या

Image
मधेपुरा में हत्या और लूट थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में मधेपुरा के भिरखी वार्ड नंबर 25 निवासी विष्णु देव पासवान का ई-रिक्शा अज्ञात अपराधियों ने मधेपुरा से शंकरपुर जाने के लिए भाड़े पर लिया और रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया.  बता दें कि मृतक पहले मधेपुरा रेलवे रैक पॉइंट पर मजदूरी किया करता था. अचानक से तबियत खराब हो जाने के बाद उसने मजदूरी करना छोड़ ई-रिक्शा भाड़े पर ले कर चलाना शुरु कर दिया. परिजनों ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले ही ई-रिक्शा चलाना शुरु किया था. रविवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा ई-रिक्शा भाड़े पर ले कर शंकरपुर पहुंचाने की बात कर ले गया था लेकिन रास्ते में ही उनकी हत्या कर शव को खेत में फेंक कर भाग गया. इस बात का पता परिजनों को उस वक्त चला जब शंकरपुर थाना अध्यक्ष द्वारा अज्ञात लाश समझकर सोमवार को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने पहुंचे. इससे पहले परिजनों ने अपने स्तर से विष्णुदेव पासवान की खोज भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.  घटना की सूचना मिलने के बाद ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने देखते

गम्हरिया,मधेपुरा।प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
गम्हरिया,मधेपुरा।             प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कोचिंग प्रांगण को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया। छात्रों ने कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, तत्पश्चात प्रचार श्री प्रभाकर में केक काटकर कार्यक्रम का आगाज किया। मौके पर श्री प्रभाकर ने कहां थी गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से ही चलता रहा है और आज तक कायम है।उन्होंने कहा कि मां बाप के बाद बच्चे का कोई गुरु होता है तो वह है शिक्षक। शिक्षक मोमबत्ती के समान होता है जो जलकर अपने बच्चों को मंजिल तक पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने पेरेंट्स से कहा शिक्षक को सम्मान देना जरूरी है और आपको भी अपने बच्चों को यह सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कोई धर्म नहीं होता, उसके लिए सभी धर्म के बच्चे से एक समान होते हैं। उन्होंने सभी धर्मों के बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक है तभी आप ज्ञान की पूंजी को समेट सकते हैं, इ