Posts

Showing posts from April, 2022

जगदीश प्रसाद यादव के निधन से शोक की लहर

Image
सदर प्रखंड के धुरगांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवर जगदीश प्रसाद यादव का 15/04/2022 को निधन हो गया । वे 95 वर्ष के थे। जगदीश प्रसाद यादव व्यवहर न्यायालय मधेपुरा के अधिवक्ता वीरेंद कुमार के पिता थे। पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जगदीश प्रसाद यादव सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते थे । जगदीश प्रसाद यादव के बड़े पुत्र बिरेन्द्र कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार में जिले के गणमान्य सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद थे। उनके निधन पर जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मुखिया दिनेश शर्मा, उपमुखिया ललन कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। M.M.M.V महाविद्यालय शाहपुर ग्वालपार मधेपुरा के प्राचार्य कैलाश चंद्र यादव ने भी संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन पर सुनील यादव, रोशन कुमार,नीरज कुमार,आकाशदीप भारती, दिलीप कुमार ने शोक जताया।  नारायण यादव, ब्रह्मदेव यादव,सदानंद यादव, आशीष कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार,प्रशांत कुमार, विजेंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार, प्रकाश यादव, जयकृष्ण यादव शंकर कुमार (अधिवक्ता) उमेश यादव, तेज नारायण यादव,गजेंद्र यादव,महेन्द यादव ने गहर

हथियार के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
हथियार के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा): पुलिस ने मंगलवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने कहीं जा रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, गम्हरिया - लिटयाही पथ पर बभनी भेलवा समीप गणपति फ्यूल सेंटर के उत्तर पैक्स गोदाम के सामने गम्हरिया थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुअनि जयनाथ कुमार सिंह और सअनि रामबचन प्रसाद व सशस्त्र बलों के साथ वाहन चैकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान गम्हरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक युवक की कमर से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। दूसरे युवक की जेब से एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद कि गए। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवक में एक पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर के श्याम सुंदर शर्मा का पुत्र प्रीतम कुमार सागर है। दूसरा गम

प्रिय ग्राहक …. यदि आप लंबे समय से केक बेकरी की शॉप की तलाश में है तो मां जगदंबा बेकरी एंड पेस्ट्री पहुंचे। सुखासन रोड भिरखी वार्ड न 25 और 23 मधेपुरा।

Image
Good Quality And Product प्रिय ग्राहक …. यदि आप लंबे समय से केक बेकरी की शॉप की तलाश में है तो मां जगदंबा बेकरी एंड पेस्ट्री पहुंचे चिंता न करें हमारे पास सभी तरह की केक वैरायटी मिलेगी जैसे:- 1. मलिक केक. 2 .बिना अंडे से बना केक. 3 .चाकलेट केक. 4.पेस्ट्री, पिज्जा, बर्गर, हॉट डॉग,एवं सभी प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड शहर में सबसे अच्छी केक की दुकान। यहाँ आपको अपने सभी पसंदीदा अनुकूलित केक बहुत ही उचित मूल्य पर मिलते हैं। इस दुकान का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि यहां आपने गुणवत्ता और मात्रा के लिए भुगतान किया है। यहां से आप बेकरी बिस्किट, पिज्जा, पेटीज और कई अन्य चीजें भी प्राप्त कर सकते हैं। कृपया इस दुकान पर पधारें। दूसरी तरफ,हमारी दुकान एक सालों से चली आ रही है और स्पैस्ल जन्मदिन केक ताजे तेल उत्पादों से तैयार किऐ जाते है,हमें बताते खुशी हो रही है,कि भारतीय त्यौहारें के चलते हमारी दुकान पर बारी छूट दी जा रही है,ऑर्डर पर केक बनवाऐ हमारा अनुरोध है कृपया एक बार आएं और जाते — जाते केक साथ में ले जाऐ अधिक जानकारी के लिए कृपया इस नंबर पर कॉल करें …… दुकान का नाम: माँ जगदम्बा बेकरी एंड पेस्ट

खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार, नहीं मिल रहे मजदूर

Image
संवाद सूत्र मधेपुरा जिले के प्रखंडों से काफी संख्या में मजदूरों का पलायन कर जाने से किस खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार, नहीं मिल रहे मजदूर संवाद सूत्र, मधेपुरा: जिले के प्रखंडों से काफी संख्या में मजदूरों का पलायन कर जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। मजदूर नहीं मिलने के कारण गेहूं की फसल काटी नहीं जा रही है। किसानों की फसल पककर तैयार है, लेकिन कटाई नहीं होने से खेतों में झड़ जाने का खतरा पैदा हो गया है। फाल्गुन मास के अंतिम सप्ताह में रबी की फसल की कटाई शुरू हो जाती है। इनमें दलहनी व तेलहनी फसलों की कटाई पहले शुरू होती है। इसके बाद गेहूं व अन्य फसलें काटी जाती हैं। वर्तमान में फाल्गुन निकल गया है। रबी की फसलें पूरी तरह से पक गई है। किसानों का कहना है कि हार्वेस्टर मालिक भी फसलों की कटाई के दौरान आर्थिक शोषण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी महंगाई की आड़ में किसानों से फसल काटने के एवज में मनमाने रेट वसूल रहे हैं। सरकार व स्थानीय प्रशासन इस पर भी हस्तक्षेप कर फसल कटाई का रेट तय करें। फसल कटाई का कोई भी रेट तय नहीं किया जाता है। मनमौजी रेट लिया जा रहा ह

बिहार में फिर ऑनर किलिंग! एक दुपट्टे से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सनसनी

Image
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला लगता है। इसकी आशंका पुलिस और ग्रामीणों को भी हो रही है। साजिश के तहत दोनो को एक साथ बुलाकर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है।दोनों का मोबइल जब्त है     बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक प्रेमी युगल का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई।पखनाहा डुमरिया पंचायत के डुमरिया नाया टोला सरेह मे दोनों का शव एक ही दुपट्टा से लटका मिला। इस घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की बातें चर्चा में हैं। युवक की बाइक युवती के घर में मिली है तो दूसरी प्रेमिका के परिजन घर छोड़कर फरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व दारोगा राजेन्द्र राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच गये । प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नही हो सका है कि आत्महत्या है या हत्या । हालांकि जांच शुरू कर दी गई। दोनों की पहचान हो गई है। लड़का डुमरिया निवासी राजेश पटेल का पुत्र रविकिशन कुमार है।  लड़की पहले सूर्यपुर मे रहती थी। अभी कोईरपट्टी डुमरिया मे घर बनाकर उसका परिवार रहता है। लडका और लडकी का घर एक दूसरे से एक किमी की दूर

BSEB: जारी हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट

Image
Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 dates : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 मई से शुरू होगी और 9 मई तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। शेड्यूल में केवल एक दिन 8 मई का अवकाश रहेगा। छात्र, पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी जा सकते हैं। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी।  यहां देखें मुख्य परीक्षा की तिथियां गणित - 5 मई सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.45 बजे तक। विज्ञान - 5 मई दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक। सामाजिक विज्ञान - 5 मई सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.15 बजे तक। अंग्रेजी - दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक।  सभी छात्रों को पेपर की शुरुआत का 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझे के लिए दिया जाएगा। ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला व दृष्टिबाधि

रात के अंधेरे में गया था गर्लफ्रेंड से मिलने, भाई जग गया मार दी गोली

Image
मधेपुरा / सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना अंतर्गत रजनी वार्ड 14 में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है.घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मृतक युवक बीती रात मधेपुरा से मेला देखने की बात कह कर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जिसे रात में पकड़ कर गोली मार दी गयी. घटना के सम्बन्ध में मृतक गौरीशंकर कुमार के दोस्त जय कुमार ने बताया कि वह मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज के पास एक दूकान में काम करता था बीते शाम वह मेला देखने की बात कह कर दूकान से निकला था. उसने बताया था कि वह अपने जीजा के यहाँ भिरखी में रामनवमी का मेला देखने जा रहा है लेकिन वह कहीं और चला गया जहाँ उसकी हत्या हो गयी. वही लोग बताते हैं कि वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से मुरलीगंज थाना अंतर्गत रजनी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उसका भाई घर से बाहर था जबकि लड़का घर में था. लड़की के परिवार वाले अचानक जग गए जिसके बाद उसका भाई भाग गया. गौरीशंकर भी अपनी बाइक स्टार्ट का भागने की कोशिश किया लेकिन उसका पीछा कर राजीव पेट्रोल पंप के पास उसे गोली मार दी गयी. जबकि भाई को भी पकड़ लिया गया जिसे बाद में पुलिस अपने साथ पूछ-ताछ के लिए ले

BSEB Bihar Board: मैट्रिक के बाद उसी स्कूल में 11वीं में अब मुफ्त होगा एडमिशन

Image
BSEB Bihar Board 11th Admission : मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर अपने ही स्कूल में 11वीं में नामांकन लेंगे तो उन्हें 11वीं का नामांकन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उनका नामांकन नि:शुल्क होगा। यह इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा। यानी एससी और एसटी के छात्रों को न तो प्रवेश शुल्क लगेगा और न स्थानांतरण शुल्क लगेगा। ज्ञात हो कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। छात्रों को 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे में जो छात्र 11वीं में नामांकन के लिए अपने स्कूल का विकल्प देंगे तो उन्हें नामांकन शुल्क नहीं लगेगा। शिक्षा विभाग के आदेश पर पटना डीईओ ने सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दी है। समय रहते इसकी जानकारी सभी विद्यार्थियों को देने का निर्देश डीईओ पटना ने दिया है। छात्र को इसकी जानकारी ओएफएसएस में 11वीं नामांकन के ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय बोर्ड द्वारा दस कॉलेज का विकल्प मांगा जाता ह

सहरसा पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- जिस मुकेश सहनी को बताया गया रिचार्ज कूपन, आज वो लालू यादव के बन गए प्रशंसक

Image
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर एक के बाद एक जनसभा संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को वे महागठबंधन उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करने सहरसा पहुंचे। यहां उन्होंने मुकेश सहनी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। सहरसा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित। सहरसा : जिले के बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय के मैदान पर विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन उम्मीदवार के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने क्या कुछ कहा। सिलसिलेवार पढ़ें... तेजस्वी यादव का संबोधन  यह चुनाव जीतना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में हमलोगों को 1 करोड़ 56 लाख वोट मिला। एनडीए को 1 करोड़ 56 लाख 12 हजार मत मिले। वो भी बेईमानी से। जनता ने राजद को समर्थन दिया था। सरकार एक दिन में नहीं गिरती है। जड़ें हिलानी पड़ेंगी। इसके लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है। विधानसभा में कहे थे मुकेश सहनी को आप रिचार्ज कूपन हैं। आज वो लालू जी विचारधारा की बात कर रहे हैं। जोड़ तोड़ कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी। विधानसभा चुनाव में हमलो

जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के छात्रों ने फिर मैट्रिक परिणाम में लहराया परचम

Image
मधेपुरा / बिहार बोर्ड ने पिछले बार की तरह इस बार भी मार्च महीने में ही रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे प्रतिभावान छात्रों को अच्छे कॉलेज में नामांकन लेने में मिलेगी सुविधा .उक्त बातें जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के सह संचालक ब्रजेश राजधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा। ब्रजेश राजधान ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के अंशु राज को 445 अंक, दीप्ति कुमारी को 444, अमन माधव को 443, प्रेम कुमार को 426 ,अंकित कुमार को 435 ,संध्या कुमारी को 425 , अमित कुमार 418, स्वेता कुमारी को 416 , कौशल कुमार को 416, निशांत कुमार 415, गुडन को 403 , बिट्टू कुमार को 403 के अलावे 2 दर्जन से अधिक छात्रों को 350+ और 4 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने 300+ अंक प्राप्त किया है। यह एक बेहतर परिणाम है।  जीनियस कोचिंग के संचालक नवीन कुमार ने कहा कि जिस तरह से परीक्षा का पैटर्न बदला है, उसके अनुरूप तैयारी करने से छात्रों का काफी लाभ मिला है। यदि लॉकडाउन से छात्रों का पढ़ाई बाधित नही होता तो इससे भी बेहतर परिणाम देखने को मिलता है। नवीन कुमार ने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि किन्ही कारणों से यदि आपके छात्रों को कम अंक आ