Posts

Showing posts from October, 2024

जाम की समस्या को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: शनिवार को शहर की विभिन्न समस्याओं के निदान, शहर को जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण करने एवं खाली पड़े जगह पर सब्जी बाजार बनाए जाने को लेकर सिविल सोसाइटी का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला. जिलाधिकारी से मिलकर उन्हे शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाने उसके साथ ही दुकानदारों के हित में फल सब्जी वालों के लिए सदर हॉस्पिटल के पास पानी टंकी कैंपस को फल सब्जी बाजार के रूप में विकसित किये जाने का सुझाव दिया. सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ एस एन यादव, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आर के पप्पू, सचिव राकेश रंजन एवं चंद्रिका यादव मौजूद रहे. शिष्टमंडल ने जाम के कारण को विस्तार से बताया. अतिक्रमण हटाने की मांग करने के साथ साथ जिलाधिकारी से यह अनुरोध भी किया गया कि सामने दिवाली एवं महापर्व छठ रहने के कारण अतिक्रमण हटाने का अभियान छठ बाद चलाई जाए. शहर के मुख्य मार्ग मे कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक सड़क एवं नाले के बीच पेवर ब्लॉक लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया की पथ निर्माण विभाग को एस्टिमेट बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश दिया जा चुका है.