पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी, इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2024 की परीक्षा 31 मई से 2 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में 4 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में टीपी कॉलेज मधेपुरा, सभी पीजी विभाग बीएनएमयू, पीएस कॉलेज मधेपुरा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमएलटी कॉलेज सहरसा में पीजी सेंटर सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा में एमएलटी कॉलेज सहरसा और आरएम कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 

इसी तरह एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बीएनएमयू ने पीजी द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 की 20 मई की स्थगित इतिहास की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि यह परीक्षा अब 27 मई को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से उक्त तिथि के इतिहास विषय के सातवें पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं