इसी तरह एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बीएनएमयू ने पीजी द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 की 20 मई की स्थगित इतिहास की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि यह परीक्षा अब 27 मई को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से उक्त तिथि के इतिहास विषय के सातवें पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
Comments
Post a Comment