Posts

Showing posts from May, 2024

3 लाख के इनामी अपराधी प्रमोद यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया।

Image
कई कांडों में फरार इनामी कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव, एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया. घटना शुक्रवार के दिन में लगभग 2:00 बजे के आसपास मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के हथिऔन्धा पंचायत के सुंदरिया टोला रेलवे लाइन के पास बासा पर घटित हुआ. ग्रामीणों की माने तो एसटीएफ द्वारा सिविल ड्रेस में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया. उक्त अपराधी पर तीन लाख का इनाम घोषित था. उपरोक्त मामले में मधेपुरा के पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने पुष्टि की कि एसटीएफ मुठभेड़ में प्रमोद यादव पिता स्व० जयनारायण यादव को मार गिराया. हथियार एवं कितनी गोली चलने के बावत उन्होंने बताया कि यह अभी जांच का विषय है, बाद में जानकारी दी जाएगी. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रमोद यादव अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया. दो भाई में वह सबसे छोटा भाई था. मुठभेड़ के दौरान मधेपुरा एवं पूर्णिया जिले की पुलिस मौके पर मौजूद रही. मुठभेड़ के पश्चात पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा कई बार उसे पकड़ने का प्रयास किया

पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी, इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

Image
मधेपुरा:  बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2024 की परीक्षा 31 मई से 2 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में 4 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में टीपी कॉलेज मधेपुरा, सभी पीजी विभाग बीएनएमयू, पीएस कॉलेज मधेपुरा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमएलटी कॉलेज सहरसा में पीजी सेंटर सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा में एमएलटी कॉलेज सहरसा और आरएम कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  इसी तरह एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के मूलभूत सुविधाएं

मधेपुरा में कैसे शातिर चोरों ने दिया ट्रेलर समेत ट्रैक्टर की चोरी।

Image
मधेपुरा में शातिराना अंदाज में अपराधियों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के सुखासन रोड स्थित भिरखी मोहल्ले में बीते देर रात चोरों ने शातिराना अंदाज में एक ट्रेडर्स परिसर से ट्रैक्टर की चोरी ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात. वहीं पीड़ित ट्रेडर्स मालिक ने थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार. बता दें कि मधेपुरा में ट्रैक्टर चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं. इससे पहले भी कई ट्रैक्टर चोरी हुई है. हालांकि एक दो केस डिटेक्ट भी हुआ है जिसमें पुलिस ने खुलासा कर ट्रैक्टर बरामद भी किया है. बताया जा रहा है कि खासकर कोसी के इलाके में अंतर राज्य  ट्रैक्टर चोर गिरोह सरगना का आतंक है. वहीं ताजा मामला  मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन रोड स्थित वार्ड संख्या 26  के शिव ट्रेडर्स से जुड़ा है, जहां चोरों ने देर रात एक ट्रैक्टर चोरी  कर लिया. हालांकि इसको लेकर पीड़ित भिरखी वार्ड संख्या  25 निवासी डॉ. रंजन कुमार रमन ने सदर थाना में आवेदन  दिया है. उन्होंने थाना में दिए आवेदन में