आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव सह 23 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव सह 23 वा स्थापना दिवस समारोह कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता एवं शिक्षक सिकंदर कुमार एवं शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी के संचालन में  धूमधाम से मना।
    कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गम्हरिया के प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की मां सीता देवी ने केक काटकर 23 वा स्थापना दिवस समारोह का जश्न मनाया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख शशि ने कहा कि शिक्षक पूजनीय है,वंदनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को बदलने का सबसे बड़ा जरिया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी आपको एक शब्द भी सिखाया है उसके सामने कभी भी ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह  विश्वसनीय शिक्षण संस्थान जहां से अब तक में 148 छात्र छात्रा नवोदय ,सैनिक सिमुलतला में सफलता अर्जित की है, इसके लिए कोचिंग परिवार के शिक्षको को हम तहे दिल से धन्यवाद देते है।इसके बाद आगत अतिथियों के स्वागत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल देकर प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर ने सम्मानित किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भाव नृत्य प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका लवली कुमारी द्वारा निर्देशित "जैसी करनी वैसी भरनी" नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान कॉमेडी से दर्शक के पेट फूल गए। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन फाऊंडेशन क्लासेस भागवत चौकड़िया के संचालक प्रोफेसर सुरेश कुमार हरदी के पूर्व के पूर्व सरपंच सुरेंद्र मेहता तथा पूर्व पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार, सिहपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवि शंकर चौधरी कोचिंग के सलाहकार वासुदेव प्रसाद यादव, प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार वर्मा, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार भारती ,कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सहित शिक्षक दीपक कुमार दिवाकर, दीपक कुमार, साहब जी,सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त