Posts

Showing posts from January, 2024

मधेपुरा: युवक ने पहले युवती को मारी गोली और फिर खुद को गोली मारकर दे दी जान

Image
मधेपुरा में एक युवक ने पहले एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के आरपीएम कॉलेज के पीछे की है. इधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृत युवती व् युवक की पहचान नीतू कुमारी एवं ओम प्रिय उर्फ रंजीत के रूप में हुई है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक युवती काफी देर से आरपीएम कॉलेज के पीछे बने एक मंदिर के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से गोली चलने की आवाज आई. आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि युवती जमीन पर पड़ी हुई है और उसके सिर में गोली लगी हुई है तो वहीं युवक के भी सर में गोली लगी हुई है और पिस्टल उसके हाथ में है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जाँच में जुट गयी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सहरसा नंबर की बाईक और एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. इधर मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने ब

अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर मधेपुरा में कई कार्यक्रम

Image
अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जहां देश में जोर-जोर से तैयारी चल रही है तो वहीं मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित लगभग सभी मंदिरों को भी सजाया जा रहा है. सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने के साथ कीर्तन, दीपोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर के अध्यक्ष हरिश्चंद साह ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक मंदिर परिसर में कीर्तन भजन का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के मुख्य द्वार को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के आसपास मंदिर के द्वारा भगवा ध्वज लगाया है. उन्होंने बताया कि 22 की संध्या में खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा. एक स्क्रीन लगाया जाएगा जिससे लाइव प्राण प्रतिष्ठा का नजारा आम जनमानस देख सके. मंदिर को झालरों से सजाया दिया गया है. संध्या के समय दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मंदिर परिसर में रंगोली बनाई जाएगी. वहीं व्यवस्थापक विक्की विनायक ने बताया कि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह भाजपा कार्यकर्ता गुलजार कुमार बंटी

आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव सह 23 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Image
बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव सह 23 वा स्थापना दिवस समारोह कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता एवं शिक्षक सिकंदर कुमार एवं शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी के संचालन में  धूमधाम से मना।     कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गम्हरिया के प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की मां सीता देवी ने केक काटकर 23 वा स्थापना दिवस समारोह का जश्न मनाया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख शशि ने कहा कि शिक्षक पूजनीय है,वंदनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को बदलने का सबसे बड़ा जरिया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी आपको एक शब्द भी सिखाया है उसके सामने कभी भी ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह  विश्वसनीय शिक्षण संस्थान जहां से अब तक में 148 छात्र छात्रा नवोदय ,सैनिक सिमुलतला में सफलता अर्जित की है, इसके लिए कोचिंग परिवार के शिक्षको को हम तहे दिल से धन्यवाद देते है।इसके बाद आगत अतिथियों के स्वागत