दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

मधेपुरा के टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को दूसरी पाली में दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार युवक तुरकाही निवासी केशव कुमार के बदले सत्यम कुमार परीक्षा दे रहा था. साथ ही बायोमेट्रिक सुपरवाइजर गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. गुड्डू के सहयोग से ही केशव कुमार अपने भाई प्रदीप कुमार के नाम पर आईडी बनाकर बायोमेट्रिक कर्मी के रूप में काम कर रहा था.

सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि रविवार को टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की दरोगा भर्ती परीक्षा में केशव कुमार के बदले सत्यम कुमार परीक्षा दे रहा था. केशव अपने भाई के नाम पर आईडी कार्ड बनाकर बायोमेट्रिक कर्मी के रूप में काम कर रहा था. इस मामले में बायोमेट्रिक के सुपरवाइजर गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।