मां भवानी कोचिंग सेंटर,गम्हरिया ने किया 2 जनवरी को स्थापना दिवस के मौके पर नामांकन मुफ्त लेने का फैसला*

मेरी है यह इच्छा - सबको मिले शिक्षा  -अरविन्द कुमार प्रभाकर

गम्हरिया,मधेपुरा(बिहार) : बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर ने अपने 23 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर 2 जनवरी 2024 को सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक  नामांकन मुफ्त लेने का फैसला किया है | कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि मेरी इच्छा है सबको मिले शिक्षा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के तमाम ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को नवोदय/सैनिक/ सिमुलतला इत्यादि की प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाना चाहते हैं वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए एक बार जरूर संपर्क करें। श्री प्रभाकर ने बताया कि कोचिंग परिवार अपना 23 वा स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाने का फैसला लिया है और इस अवसर पर नर्सरी से सप्तम वर्ग तक की छात्राओं के लिए नामांकन नि:शुल्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि नवोदय, सैनिक, सिमुलतला की प्रवेश परीक्षा में अब तक 148 विद्यार्थी सफल हो चुके हैं। नि:शुल्क नामांकन को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने कहा की नामांकन नि:शुल्क लेने से अभिभावको में एक नई जागृति पैदा होगी और वह अपने बच्चों को शिक्षण संस्थान में पढ़ाने के लिए अग्रसर एवम उत्सुक होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं