पीजी में नामांकन लेने की तिथि बढ़ी।

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में पहली चयन सूची के आधार पर नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. चयनित छात्र-छात्राओं का 29 नवंबर तक आवंटित कॉलेज और विभाग में नामांकन लिया जाएगा. विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता ने सूचना जारी कर बताया कि 30 नवंबर तक नामांकित छात्रों का यूएमआईएस पोर्टल पर नामांकन कंफर्म किया जाना है. पहली चयन सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी. 

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के 5075 सीट के विरुद्ध नामांकन के लिए इस बार 16272 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. पहली चयन सूची के आधार पर 24 नवंबर तक नामांकन लिया गया. यूएमआईएस पोर्टल के मुताबिक अब तक मात्र 388 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन फिर से नामांकन की तिथि 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. बीएनएमयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। 25 नवंबर से रजिस्ट्रेशन यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से किया जाना था. 


नोडल पदाधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि बाद में जारी की जाएगी. बता दें कि अभी स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. चार चयन सूची के आधार पर नामांकन होने के बावजूद आधे से अधिक सीटें खाली है. बताया जा रहा है कि नामांकन के लिए 5वीं चयनसूची भी जारी होगी.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त