पीजी फर्स्ट सेमेस्टर नामांकन की तिथि बढ़ी

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकन का आज आखिरी दिन था. नामांकन की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हुई थी. UMIS पोर्टल के मुताबिक अब तक मात्र 86 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. कम संख्या में नामांकन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन की तिथि बढ़ाकर 24 नंबर तक कर दी है. विश्वविद्यालय मुख्यालय में हड़ताल के कारण पीजी विभागों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है. डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह ने बताया कि छठ के बाद पहली सूची के आधार पर नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की UMIS पोर्टल के माध्यम से चयनसूची डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थियों को नामांकन से पूर्व UMIS पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से नामांकन ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा. नामांकन ऑफर लेटर के आधार पर ही आवंटित कॉलेज या विभाग में नामांकन ले सकते हैं. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त