40 दिनों के बाद विश्वविद्यालय में शुरू हुआ कामकाज

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार से कामकाज शुरू हो गया. हालांकि वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल अभी भी जारी है. फिलहाल संविदा, अनुकंपा और विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है. सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर स्थिति जायजा लिया. इसके बाद विश्वविद्यालय कैंपस में 3 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के देखरेख में कार्यालयों का ताला खोलकर काम शुरू किया गया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, कुलसचिव कार्यालय और वित्त विभाग के समीप दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 30 नवंबर तक के लिए की गई है. कर्मचारियों के हड़ताल के कारण पिछले डेढ़ माह से सैकड़ों छात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. विश्वविद्यालय का सभी कामकाज पूरी तरह से ठप था. 

बता दें कि बीएनएमयू मुख्यालय और पीजी विभाग में कार्यरत 86 में से 77 कर्मचारी 19 अक्टूबर से वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों को पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. प्रभारी कुलपति द्वारा बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दिया है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनलोगों को लंबित वेतन का भुगतान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल के दौरान कई बार कुलपति, कुलसचिव और कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाया. इसी बीच 4 नवंबर को उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलसचिव को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कार्यरत 42 कर्मचारियों को शोकॉज पूछते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया था. 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त