40 दिनों के बाद विश्वविद्यालय में शुरू हुआ कामकाज
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार से कामकाज शुरू हो गया. हालांकि वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल अभी भी जारी है. फिलहाल संविदा, अनुकंपा और विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है. सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर स्थिति जायजा लिया. इसके बाद विश्वविद्यालय कैंपस में 3 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के देखरेख में कार्यालयों का ताला खोलकर काम शुरू किया गया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, कुलसचिव कार्यालय और वित्त विभाग के समीप दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 30 नवंबर तक के लिए की गई है. कर्मचारियों के हड़ताल के कारण पिछले डेढ़ माह से सैकड़ों छात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. विश्वविद्यालय का सभी कामकाज पूरी तरह से ठप था.
Comments
Post a Comment