बता दें कि बीएनएमयू मुख्यालय और पीजी विभाग में कार्यरत 86 में से 77 कर्मचारी 19 अक्टूबर से वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों को पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. प्रभारी कुलपति द्वारा बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दिया है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनलोगों को लंबित वेतन का भुगतान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल के दौरान कई बार कुलपति, कुलसचिव और कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाया. इसी बीच 4 नवंबर को उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलसचिव को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कार्यरत 42 कर्मचारियों को शोकॉज पूछते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया था.
Comments
Post a Comment