बूँद-बूँद से भरा घड़ा: 10-10 रुपएके सिक्के लेकर बाइक खरीदनेशोरूम पहुंचे जुड़वां भाई लव-कुश

मधेपुरा जिले के गम्हरिया में 10-10 रुपए के सिक्के लेकर बाइक खरीदने शोरूम पहुंचे दो जुड़वा भाई युवक. एक कहावत है कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है. बचपन से हमें भी माता-पिता ने गुल्लक के ज़रिए सिक्के इकट्ठे करने और बचत की सीख दी थी.

इसी सीख का प्रखंड के औराही एकपरहा के जुड़वाँ भाई लव- कुश पर ऐसा असर पड़ा कि उसने सिक्कों की ऐसी जमा पूंजी बनाई कि उसी के बल पर दुपहिया खरीदने चल पड़ा. होण्डा का एक्टिवा खरीदने का सपना लिए दो जुड़वा भाई होंडा बाइक शोरूम पहुंचे तो लोग दंग रह गए. उसने 21 हज़ार रुपए 10-10 के सिक्कों में थैले में भर कर लाया. जिसे गिनने में शोरूम कर्मचारी की हालत खस्ता हो गई लेकिन बड़े धैर्य से कर्मचारी 'युवक की जमा पूंजी को गिनते दिखाई दिये.

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं