Posts

Showing posts from October, 2023

मधेपुरा:- गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर साक्षरता प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया है आयोजन।

Image
जन जागृति हेल्थ एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पटना के तत्वाधान में मध्य विद्यालय प्रेमलाल टोला गम्हरिया के प्रांगण मे 45 दिनों का सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें दर्जनों युवक युवतियों प्रशिक्षण ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण के ट्रेनर अनुदेशक कार्यकर्ता विनीत कुमार,मैनेजर दीपू कुमार सिंह, सचिव संतोष कुमार पाठक ने बताया की 45 दिनों के प्रशिक्षण के बाद सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षित युवक एवं युवतियों को स्वास्थ्य के मामले में स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने हेतु तथा स्वास्थ्य के मामले में जन कल्याणकारी उचित परामर्श देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। ट्रेनर अनुदेशक कार्यकर्ता विनीत कुमार ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के इटवा जीवछपुर और कौरीहार तरावे पंचायत में भी स्वास्थ्य साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।

बादल गारमेंट में ब्रांडेड सस्ते और बेहतरीन कपड़ों का जबरदस्त रेंज

Image
मधेपुरा। आप अगर विभिन्न ब्रांड के रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी करना चाह रहे है तो एक बार शहर के प्रसिद्ध बादल जीन्स कॉर्नर मेन रोड एण्ड स्टेशन रोड मधेपुरा बादल गारमेंट्स कर्पूरी चौक स्टेशन रोड मधेपुरा और •मठाही में ब्रांडेड कंपनियों का रेडिमेड गारमेंट का विशाल रेंज उपलब्ध है। ब्रांडेड कपड़ों के लिए प्रसिद्ध बादल गारमेंट्स ग्राहकों की पहली पसन्द है। बादल गारमेंट्स के मालिक.बड़े भैया प्रेमजीत कुमार ने कहा कि फैशन। के दौर में सभी को कुछ अलग दिखने वाला और स्टाइलिश ड्रेस लेने की चाहत होती है। इसको देखते हुए सस्ते और बेहतरीन कपड़ों का जबरदस्त रेंज उपलब्ध कराया गया है। उचित मूल्य पर पूजा स्पेशल डिस्काउंट सभी ब्रांड के साथ ब्लैकबेरी मुफ्ती, भेनहुसेन, किलर, लिभाइस, मोंट्रो आदि एवं लेडीज बियर फैंसी गॉन प्लाजो, सरारा फ्रॉक शूट, फैंसी मिडी एंड फैंसी टॉप, लहंगा, लेडीज जीन्स आदि ब्रांडेड समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। बच्चों और जेंस एण्ड लेडीज का कपड़ा उपलब्ध है किलर, भेनहुसेन सिफर, जॉकी, मॉंट्रो इयूक, मुफ्ती, फ्लू, फूजी पवेलियन, स्पार्की लिवाइस, आदि ब्रांड के रेडिमेड कपड़ा का सभी रेंज उपलब्ध

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।

Image
गम्हरिया,मधेपुरा :  गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत औराही एकपरहा पंचायत  के औराही निवासी बीरेंद्र प्रसाद यादव का का निधन उनके पैतृक गांव औराही में बीते 5 अक्टूबर 2023 की शाम हो गया। बिरेंद्र बाबू सियाराम उच्च विद्यालय जगवानी के पूर्व प्रधानाध्यापक थे। वे समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते थे। वे गांव घर के झगड़े को बड़े ही सलीके ढंग से सुलझाते थे। वे हमेशा सच को साथ देते थे। उनके निधन से गम्हरिया प्रखंड एवम उनके आसपास गांवों के लोगों को बहुत ही सदमा पहुंचा है।अचानक चले जाने से प्रखंडवासी स्तब्ध है।प्रखंड वासी एक सच फैसला करने वाले इंसान को खो दिया। उनके इस तरह से चले जाने से गम्हरिया के प्रखंड प्रमुख शशि कुमार,समाजसेवी अरुण कुमार,धर्मेंद्र ,बाल विद्या विहार , गम्हरिया के हीरा बाबू सहित कई शिक्षक, आशीष आनंद, मां भवानी कोचिंग सेंटर, गम्हरिया के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर सहित प्रखंडवासियो ने दुःख प्रकट किया है। बता दे कि बिरेंद्र बाबू अपने पीछे दो पुत्र शशिभूषण(50 वर्ष) ,शांतिभूषण (47वर्ष) तथा दो पुत्री छोड़ गए। 81 वर्ष की अवस्था में उनके निधन से इलाके में शौक की लहर है।