विश्वविद्यालय ने की स्थगित परीक्षा की तिथि घोषित

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी थर्ड सेमेस्टर दिसम्बर 2022 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर दिसम्बर 2022 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 4 से 8 अगस्त तक है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 9 अगस्त तक है. उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी जानकारी एवं दिशा-निर्देश यूआईएमएस पाेर्टल पर दी गई है. 

स्थगित परीक्षा की तिथि घोषित

बीएनएमयू में 31 जुलाई को सहरसा में बंद के कारण स्नातक पार्ट वन, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर एवं बीसीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि 5 अगस्त को बीसीए फोर्थ सेमेस्टर जून 2023 की परीक्षा होगी. स्नातक पार्ट वन की स्थगित परीक्षा 11 अगस्त को होगी. पहली पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र (सब्सिडियरी) तथा दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान (सब्सिडियरी) की परीक्षा होगी. वहीं 16 अगस्त को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर 2022 की परीक्षा होगी. पहली पाली में ग्रुप सी एवं दूसरी पाली ग्रुप डी की परीक्षा होगी. 

एमए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 अगस्त से

परीक्षा विभाग ने एमएड फोर्थ सेमेस्टर जून 2023 की परीक्षा तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केन्द्र की सूची जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि एमएड फोर्थ सेमेस्टर जून 2023 की परीक्षा 10 से 14 अगस्त तक होगी. परीक्षा केन्द्र केपी कॉलेज मुरलीगंज को बनाया गया है. यहां सीटीई सहरसा एवं एमएड डिपार्टमेंट बीएनएमयू के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 10 बजे से 1 बजे के बीच होगी.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त