दीनापट्टी सखुआ पंचायत मुखिया हत्याकांड में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

सोमवार को दिन के 10:00 बजे मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया हत्याकांड के मामले की जांच करने भागलपुर से फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुँची. 

मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई रविश रंजन व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से छानबीन किया. 

फॉरेंसिक टीम के साथ मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार ने कहा कि क्योंकि वहां हजारों की संख्या में लोगों ने चहल कदमी की थी फिर भी फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है और विभिन्न जगहों पर ब्लड सैंपल उठाए गए हैं.

वहीँ मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा अजय नारायण यादव ने कहा कि पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्या कांड मामले में बहुत जल्द बड़ा खुलासा होगा, अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।