Posts

Showing posts from May, 2023

इंजिनियरिंग कालेज के सामने अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, छात्रों का प्रदर्शन

Image
सोमवार की रात को 4 से 5 बाईक पर सवार अज्ञात लोगों के द्वारा बी. पी. मंडल इंजिनियरिंग कालेज के सामने की गोली बारी की घटना से इंजिनियर कालेज के छात्र सहमे हुए हैं। सोमवार की रात लगभग 11 बजे एक किराने के दुकान में बर्थडे पार्टी का समान लेने गये छात्रों को धमकाने के लिए आज्ञत लोगों ने दो राउंड गोली चलाई। छात्रों ने बताया कि घटना की जानकारी वहां मौजूद गार्ड को दिया गया। आश्चर्य कि गार्ड ने गोली की घटना को नहीं देखा और इस मामले में प्राचार्य से  मिलने की बात कही मगर कोई भी इस बात को लेकर छात्रों से मिलने नहीं आये। कालेज प्रशासन ने कहा सुबह देखा जायेगा‌।  घटना के बाद विरोध में छात्रों ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्राचार्य क्वाटर के सामने प्रोटेस्ट किया।  छात्रों  के हंगामा की सूचना पर सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरूण घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद भी छात्रों ने सुरक्षा का मुद्दा नहीं छोड़ा। उसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ धीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लगभग 4 बजे  तक छात्र छात्राओं को समझाते रहे। अंत  में एसडीओ ने छात्रों से कहा मंगलवार को 12 बजे तक मामले  को सु

भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर

Image
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रौता पंचायत में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों को गोली मार दी गई जिससे  मौके पर ही एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई को गोली लगने से  हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज हेतु जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  आरोप के अनुसार शनिवार को दिन के करीब 11:00 बजे  पंचायत के मछहा वार्ड संख्या -02 निवासी चंदकिशोर मंडल,मंतोष मंडल एवं राजकुमार मंडल बाइक पर सवार होकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बेलारी राशि निकासी हेतु जा रहे थे.  जैसे ही वे मछहा निवासी प्रभु ठाकुर के घर के समीप पहुँचे बेल्हा गांव निवासी मनोज यादव, भोला यादव, सरोवर यादव समेत संजय यादव,राजीव कुमार, राजेश कुमार, शुवन यादव, कुलदीप यादव, सत्यनारायण यादव, बुलबुल यादव,उपेंद्र यादव, मेही यादव एवं अमरेंद्र कुमार ने मिलकर घेर लिया तथा मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान शोर-शराबा सुन ग्रामीण जब तक दौड़ते इसी दौरान चंद्रकिशोर मंडल, मंतोष मंडल, राज कुमार मंडल बाइक से जान बचाकर किसी प्रकार भाग निकले। इसी बीच शोर शरा

दीनापट्टी सखुआ पंचायत मुखिया हत्याकांड में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

Image
सोमवार को दिन के 10:00 बजे मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया हत्याकांड के मामले की जांच करने भागलपुर से फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुँची.  मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई रविश रंजन व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से छानबीन किया.  फॉरेंसिक टीम के साथ मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार ने कहा कि क्योंकि वहां हजारों की संख्या में लोगों ने चहल कदमी की थी फिर भी फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है और विभिन्न जगहों पर ब्लड सैंपल उठाए गए हैं. वहीँ मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा अजय नारायण यादव ने कहा कि पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्या कांड मामले में बहुत जल्द बड़ा खुलासा होगा, अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है.

मधेपुरा में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या

Image
मधेपुरा में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है. घटना मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत की है जहां के मुखिया दिलीप कुमार को आज दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बताया गया कि दो बाइक पर सवार 5-6 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मुखिया दिलीप कुमार को 5 गोली मारी है जिससे 35 वर्षीय मुखिया की मौत मौके पर ही हो गई.  घटना से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है और परिजनों में कोहराम मच गया है तो पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया ।  घटना की सूचना पाते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हत्या किसने और क्यों की है फिलहाल इस मामले का अब तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या

Image
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर बहियार में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या बेरहमी से अपराधियों ने कर दिया.   मृतक नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 गणियारी निवासी 35 वर्षीय, पंपिंग सेट मशीन मिस्त्री शेखर सिंह पिता सुखो सिंह की हत्या अपराधियों ने बड़े ही बेरहमी से पीट-पीटकर गले में फंदा लगाकर कर दिया.  इस बावत मृतक के पिता सुखो सिंह ने बताया कि हम लोग दूसरे जगह शादी में गए हुए थे. मेरा बेटा शेखर गांव में अकेला था. सोमवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे भागीपुर निवासी आजाद यादव फोन कर मशीन ठीक करने के लिए  बुलाया था, जिसे ठीक करने के लिए मेरा बेटा शेखर सिंह गया हुआ था. शाम को हम लोग भी परिजन के यहां शादी में शामिल होने के लिए चले गए. सुबह जब घर आए तो अपने बेटे को नहीं देखे, जिसके बाद उसकी खोज बीन की तो घंटों प्रयास के बाद शेखर सिंह का शव भागीपुर बहियार में भांग के जंगल में पाया. जिसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के पहले इसकी पिटाई करने के बाद गला में फंदा लगाकर इसकी हत्या की गई.  वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रविंद्र राय एवं आशुतोष त्रिपाठी सहित पुलिस बल के

तेज रफ्तार बाइक और लग्जरी कार में हुई टक्कर, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

Image
 मधेपुरा में तेज रफ्तार बाइक और लग्जरी कार में हुई टक्कर, बाइक पर सवार एक की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.  मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल गांव के पास एन.एच. 107 की है, जहां देर रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार तीन युवक सिंहेश्वर से मुरलीगंज के रामपुर बारात जा रहे थे कि पड़वा नवटोल चौक के समीप मुरलीगंज की ओर से मधेपुरा की ओर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार से टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी और दो युवक को गंभीर हालत में इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया.  बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बता दें कि मृतक की पहचान सिंहेश्वर के शांतिवन वार्ड संख्या 7 के रूप में हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से मुरलीगंज की ओर जा रही बाइक और लग्जरी कार में भीषण टक्कर हो गई, बाइक पर सवार तीन युवक में एक की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक है, जिसे मुरलीगंज पुलिस ने अपने वाहन से इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.  वहीं घटनास

भाई की शादी में गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली

Image
अपने नजदीकी भाई की शादी में शामिल होने गए युवक को अपराधियों ने गोली चला कर घायल कर दिया, जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.  मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कुमारखंड से अपने भाई मुकेश कुमार की शादी में शामिल होने साहुगढ़ गोढियारी गया था. इस बावत घायल रामनगर वार्ड नंबर 13 कुमारखंड निवासी रविंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया कि वह शादी में नाश्ता खाना के बाद घर की ओर अपने बाईक से निकले. कुछ ही दूर जाने पर लगभग एक बजे एक बाईक पर सवार दो हथियारबंद युवक ने गाली देते हुए रूकने को कहकर आगे बढ़ा तो मुझे लगा वह मेरे साथ छीन छान करेगा. उसी समय बाईक को वापस कर भागे तो बाईक सवार ने गोली चला दी.  अपराधियों ने 3 गोली चलाई, एक हवाई हो गया, दूसरा बाईक के टंकी में लगा तथा तीसरा मेरे दाएं पैर के घुटने से ऊपर लगकर आर पार हो गया. गोली लगते ही पीछे एक कार की रौशनी देख अपराधी लोग भाग निकला. हम अपने को बचाने के लिए बगल की झाड़ी में सरक लिए और फोन कर बारात में लोगों को बताया तो लोग वहां पहुंच कर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहाँ मेरा इलाज चल रहा है.