इंजिनियरिंग कालेज के सामने अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, छात्रों का प्रदर्शन
सोमवार की रात को 4 से 5 बाईक पर सवार अज्ञात लोगों के द्वारा बी. पी. मंडल इंजिनियरिंग कालेज के सामने की गोली बारी की घटना से इंजिनियर कालेज के छात्र सहमे हुए हैं। सोमवार की रात लगभग 11 बजे एक किराने के दुकान में बर्थडे पार्टी का समान लेने गये छात्रों को धमकाने के लिए आज्ञत लोगों ने दो राउंड गोली चलाई। छात्रों ने बताया कि घटना की जानकारी वहां मौजूद गार्ड को दिया गया। आश्चर्य कि गार्ड ने गोली की घटना को नहीं देखा और इस मामले में प्राचार्य से मिलने की बात कही मगर कोई भी इस बात को लेकर छात्रों से मिलने नहीं आये। कालेज प्रशासन ने कहा सुबह देखा जायेगा। घटना के बाद विरोध में छात्रों ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्राचार्य क्वाटर के सामने प्रोटेस्ट किया। छात्रों के हंगामा की सूचना पर सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरूण घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद भी छात्रों ने सुरक्षा का मुद्दा नहीं छोड़ा। उसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ धीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लगभग 4 बजे तक छात्र छात्राओं को समझाते रहे। अंत में एसडीओ ने छात्रों से कहा मंगलवार को 12 बजे तक मामले को सु