अभी-अभी: बेख़ौफ़ अपराधियों ने किराना व्यवसाई को दूकान पर ही मारी गोली

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के भलनी में रात 10 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा भालिनी नहर के पूरब और सड़क के उत्तरी हिस्से पर किराना दुकानदार गुड्डू कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, पिता सच्चिदानंद साह, घर-भलनी को गोली मार दी गई। 

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया.

जहां मौके पर मौजूद डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने के कारण उन्हें पुलिस वाहन में ही स्थिति गंभीर होने के कारण पूर्णिया ले जाया गया।

मौके पर मौजूद मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है, कार्रवाई रही है.

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।