टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गम्हरिया पब्लिक स्कूल,गम्हरिया बने विजेता।
प्रखंड के टेरही पावर ग्रीड के पास के मैदान में शिवम् स्टूडेंट पब्लिक स्कूल टेरही,गम्हरिया द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्कूली बच्चों के द्वारा प्रखंड स्तरीय ᴛ-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला शिवम स्टूडेंट पब्लिक स्कूल टेरही एवं गम्हरिया पब्लिक स्कूल गम्हरिया के बीच हुआ । जिसमेंं गम्हरिया पब्लिक स्कूल गम्हरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य दिया ।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम स्टूडेंट पब्लिक स्कूल टेरही,गम्हरिया ने 125 रनों पर सिमट गए। गम्हरिया पब्लिक स्कूल ,गम्हरिया 42 रनों से विजय घोषित हुए। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अजय कुमार और मैन ओफ द सीरिज प्रिंस कुमार रहे।
विजेता एवं उप-विजेता को प्राइवेट स्कूल्स & चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन,गम्हरिया के अध्यक्ष सह महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल,सूर्यगंज के डायरेक्टर ताहिर हुसैन सर एवं संगठन के संगठन मंत्री सह माँ भवानी कोचिंग सेंटर ,भागवत चौक,गम्हरिया के डायरेक्टर अरविन्द कुमार प्रभाकर सर ने शील्ड व मैडल देकर प्रोत्त्साहित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष ताहिर हुसैन सर ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो उसे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ खेलनी चाहिए।उन्होंने ने कहा कि खेल से जहाँ शारीरिक व मानसिक ऊर्जा मिलती है,वहीं आपसी भाईचारा भी कायम रहती है। वहीं पसैवा के संगठन मंत्री अरविन्द कुमार प्रभाकर सर ने कहा कि हारना और जीतना जीवन का अंग है,इससे कभी घबराना नहीं चाहिए। जो हारता है वे कभी न कभी जरूर जीतता है।उन्होंने कहा कि हौशला हमेशा बुलंद रखनी चाहिए।
मैच के निर्णायक आशुतोष कुमार सिंह, एंपायर अंकित कुमार और पिंटू कुमार का काफी योगदान रहा
इस मौके पर पसैवा के कोषाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार बी.सी.आर. पब्लिक स्कूल से पिंटू कुमार ,सी. एस. पब्लिक स्कूल से सिकंदर कुमार,शिवम् स्टूडेंट पब्लिक स्कूल,टेडी के डायरेक्टर अंजनी कुमार सिंह, शिक्षक सुजीत सर, उमाशंकर सर, पिंटू सर, सुमन सर, अंकित सर, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार ,शिव मंदिर टेरही के पुजारी दशरथ यादव,सरस्वती शिशु एकेडमी तरावे से अजय सर, सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थ ।
Comments
Post a Comment