सफलता: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में श्रेयांश बने जिला टॉपर
के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज के कॉमर्स के छात्र श्रेयांश कुमार ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 457 नंबर यानि लगभग 91.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. श्रेयांश ने वाणिज्य संकाय में जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. श्रेयांश आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. गौरतलब हो कि मुरलीगंज वार्ड नंबर 6 निवासी विशाल कुमार उर्फ रिंकू, माता अर्चना साह के छोटे पुत्र श्रेयांश अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से प्रारंभ की थी. वहीं पांचवी कक्षा से माध्यमिक शिक्षा विद्या विहार स्कूल पूर्णिया से पूरी की. माध्यमिक परीक्षा में श्रेयांश ने 86% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. बचपन से ही श्रेयांश पढ़ाई के प्रति लगनशील है. जिले के टॉप टेन में अपनी जगह बना कर महाविद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. श्रेयांश की सफलता पर के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान विद्यालय परिवार की ओर से श्रेयांश की सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.