Posts

Showing posts from March, 2023

सफलता: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में श्रेयांश बने जिला टॉपर

Image
के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज के कॉमर्स के छात्र श्रेयांश कुमार ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 457 नंबर यानि लगभग 91.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. श्रेयांश ने वाणिज्य संकाय में जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. श्रेयांश आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है.  गौरतलब हो कि मुरलीगंज वार्ड नंबर 6 निवासी विशाल कुमार उर्फ रिंकू, माता अर्चना साह के छोटे पुत्र श्रेयांश अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से प्रारंभ की थी. वहीं पांचवी कक्षा से माध्यमिक शिक्षा विद्या विहार स्कूल पूर्णिया से पूरी की. माध्यमिक परीक्षा में श्रेयांश ने 86% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. बचपन से ही श्रेयांश पढ़ाई के प्रति लगनशील है. जिले के टॉप टेन में अपनी जगह बना कर महाविद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार को गौरवान्वित किया है.  श्रेयांश की सफलता पर के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान विद्यालय परिवार की ओर से श्रेयांश की सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

कोशी में काशी: 15008 दीपों और महाआरती से किया गया सिंहेश्वर में हिंदू नववर्ष का स्वागत

Image
मधेपुरा में हिंदू नववर्ष का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया. सिंहेश्वर मंदिर का शिवगंगा तट जब शाम को 15008 दीपों और सतरंगी बल्बों की रौशनी से जगमग होना शुरू हुआ, देखने वालों की ऑंखें मानो ठहर सी गई हों. भगवान राम और महादेव के जयकारे गौरवशाली हिन्दू परम्परा को जीवंत कर रहे थे. बनारस की गंगा आरती परम आध्यात्म की ही अनुभूति करा रही थी. अवसर था श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से विक्रम संवत 2080 के पहले दिन के स्वागत समारोह का. अलग-अलग संस्थाओं के युवाओं के द्वारा बनाई गई रंगोली, सेल्फी के लिए श्रृंगी ऋषि, भगवान राम की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करता रहा. पिछले कुछ वर्षों से सिंहेश्वर में शुरू की गई इस परंपरा से हिन्दू नववर्ष का आयोजन भी बड़ा भव्य बन जा रहा है.  काशी के तर्ज पर भव्य संध्या महाआरती की गई. सिंहेश्वर में वैसे तो इससे पहले भी गंगा आरती का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार के विशेष आयोजन ने हर किसी को काशी की गंगा आरती की भव्यता की याद ताजा कर दी. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों में नया साल मनाने का आधार किसी व्यक्त

अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप अर्बन क्रूजर कार से जप्त

Image
रविवार सहरसा पूर्णिया एनएच 107 पर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था इसी दौरान बलुआहा पुल के पास एक अर्बन क्रूजर कार से नौ कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ जप्त कर लिया।  मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी  एक कार से भारी मात्रा में शराब जा रही है. इसी आधार पर नाकाबंदी कर तलाशी की जा रही थी. इसी दौरान बलुआहा पुल के पास एक कार की तलाशी ली गई. यहाँ लावारिस हालत में एक अर्बन क्रूजर जिसका नंबर बीआर 10 ए एम 2654 कार पाई गई।  पुलिस ने कमांडो बल के साथ घेराबंदी कर एक उजले रंग के कार बलुआहा पुल के समीप लावारिस अवस्था में खड़ी पाई गई। कार की तलाशी के दौरान कार से 9 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं चालक मौके से फरार पाया गया। पुलिस के द्वारा कार को कब्जे में लेकर थाना लाया गया. कार से कुल 87.840 लीटर शराब बरामद किया गया । जिसमें 4 कार्टन इंपीरियल ब्लू 750ml कुल 51.840 लीटर और 6 कार्टन ऑफिसर चॉइस फ्रूटी जैसी पैकिंग 180ml कुल 36 ल