Posts

Showing posts from November, 2022

शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर ख़ाक

Image
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भिरखी वार्ड संख्या 25 स्थित सुखासन रोड में एक बंद घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई.  स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची अग्नि शमन कर्मियों तथा लोगों के मदद से आग पर काबू किया गया लेकिन तब तक घर और घर के आगे गैरेज में रखे सभी सामग्री भी जलकर बर्बाद हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित घर और गैरेज मालिक कुमोद कुमार किसी शादी विवाह उत्सव को लेकर बाहर गए हुए थे, इस बीच अचानक आग लगने से घर में रखे जेवरात समेत कई आवश्यक सामग्री जलकर बर्बाद हो गए. वहीं स्थानीय गौतम कुमार नामक व्यक्ति ने सरकार से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजे की मांग की है. रिपोर्ट: देवाशीष देव!

मेडिकल स्टोर में सुई देने के बाद बच्चे की मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम और प्रदर्शन

Image
शनिवार को मधेपुरा के पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल में एक बच्चे को सुई देने के बाद मौत हो जाने के आरोप पर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.  नगर परिषद वार्ड नं 11 की मुन्नी प्रवीण अपनी बच्ची की इलाज के लिए बिहार मेडिकल आई थी. जानकारी देते हुए बच्ची की मां मुन्नी प्रवीण ने बताया कि मामूली सर्दी खांसी की शिकायत पर वह बिहार मेडिकल में इलाज के लिए पहुंची थी. इलाज के दौरान बच्चे को सुई दी गई, जिसके बाद कहा जा रहा है कि बच्चे की स्थिति खराब हो गई और बाद में उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 3 वर्षीया रुकसाना खातून का इलाज इससे पूर्व सदर अस्पताल में भी चल रहा था. आज खांसी की शिकायत पर वो बिहार मेडिकल पहुंची थी. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुरानी बाजार सड़क को जाम कर दिया है. मौके से बिहार मेडिकल संचालक अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए. खबर प्रेषण तक सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जारी था. जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो युवक गिरफ्तार

Image
मुरलीगंज पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया की तरफ से एक बलेनो गाड़ी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर मुरलीगंज दुर्गा स्थान के पास पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई थी. नाकेबंदी की भनक मिलते ही कार सवार युवक मुरलीगंज सिनेमा हॉल चौक के पास से पकिलपार के रास्ते भागने लगे. इसी क्रम में एक युवक बलेनो गाड़ी से उतर कर पकिलपार नहर के पास खेत की तरफ भागने लगा. ऐसे में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार को  थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे पूर्णिया की ओर से एक उजले रंग की बेलेनो कार से कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने दल बल के साथ सिनेमा हॉल चौक पर जाकर वाहन जांच में जुट गए. करीब 3:00 बजे एक उजले रंग की बलेनो कार वाहन जांच करती पुलिस को देखते ही अपनी कार लेकर पकिलपार वाले रास्ते में मोड़कर भागने लगा. पुलिस ने भागते हुए कार का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर जाने के बाद मनहरा चौक के समीप कार सवार ने अपनी कार खड़ी कर

मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

Image
मद्य निषेध मधेपुरा द्वारा एक साथ संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत मधेपुरा थाना क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नं 09 में छापेमारी कर 0.750 मि.ली. का 21 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.  वहीं बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 02.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुरेन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया. जीवछपुर वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. सरौनी कला वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 0.180 मि.ली. का 36 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बेलाही वार्ड नं0-08 में छापेमारी कर 01.600 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अर्जुन मुखिया को गिरफ्तार किया गया. बभनगामा वार्ड नं0-11 में छापेमारी कर 06.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शिबू दास को गिरफ्तार किया गया. तुलसिया वार्ड नं0-04 में  छापेमारी कर 0.750 मिली का 4 पीस 0.180 मिली का 4 पीस= 5.220 लीटर विदेशी शराब बरामद कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. बभनगामा वार्ड नं0-10 म

*BNMU Part 2 Exam Form Fill Up 2022*

Image
*भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा पत्र* *ऑनलाइन के माध्यम से भरने की तिथि जारी कर दी गई है, जो भी छात्र छात्राएं इस परीक्षा फॉर्म को भरने का इंतजार कर रहे थे अब* *आप लोग का इंतजार समाप्त हुआ, Bnmu Part 2 Exam Form Fill Up 2022 दिनांक 03* *November 2022 से लेकर 10 November 2022 तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। वहीं पर विलंब शुल्क के साथ 11 November से 15 November 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा!* *आवश्यक डाक्यूमेंट्स* • पार्ट 1 के रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति • पार्ट 1 और पार्ट 2 के एडमिशन रसीद की छायाप्रति • पार्ट 1 और पार्ट 2 के मार्कशीट की छायाप्रति • आधार कार्ड की छायाप्रति (यदि कॉलेज द्वारा कहा जाए) • एक/दो पीस पासपोर्ट साइज फ़ोटो • जाति और आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) Contact Number:-9546714230 *Note : आप सभी को बता दें कि परीक्षा शुल्क अपने कॉलेज जाकर ही जमा करेंगे और कितना चार्ज लगेगा यह जानकारी आपके कॉलेज से ही प्राप्त होगा क्योंकि सभी कॉलेजों का परीक्षा शुल्क अलग-अलग होता है*

अज्ञात व्यक्ति की माल ट्रेन से कटने से हुई मौत

Image
मुरलीगंज स्टेशन से पहले स्टेट हाईवे 91 पर बने रेलवे ढाला 68 सी से 10 मीटर आगे स्टेशन की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति की माल ट्रेन में कटने से मौत हो गई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब 8:55 सुबह में एक माल ट्रेन गुजर रही थी और इसी में कटने से इस व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है.  जीआरपी प्रभारी बनमनखी बदन पासवान ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई है लेकिन अभी तक शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई.

स्वर्ण व्यवसायी के घर चोरी मामले में नया पेंच: कैसे छूट गया आरोपी?

Image
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूर्यगंज गांव में बीते सोमवार को एक स्वर्ण व्यवसायी दीपक स्वर्णकार के घर आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया तो लोग सकते में आ गये. चोरी रात को नहीं बल्कि अहले सुबह को हुई, जब स्वर्ण व्यवसायी अपने परिवार जन के साथ छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर गये थे. इसी दौरान स्वर्ण व्यवसायी के घर चोरी की वारदात हुई. चोरी की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई. दर्जनों लोग पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर चोरी की वारदात की कहानी सुनी. कैसे चोर खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी के लॉकर को तोड़कर आभूषण की चोरी की.  चोरी की घटना घटी तो पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस चोर गिरोह की तलाश में जुटी तो गुप्तचर के माध्यम से पुलिस को कुछ सूत्र मिला तो पुलिस ने सूर्यगंज निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो मामले का उद्भेदन हो गया.  प्रेम कुमार ने बताया कि चोरी के जेवरात को गम्हरिया के एक स्वर्ण व्यवसायी मिथिलेश कुमार के हाथों बेच दिया है. प्रेम के निशान देही पर मिथिलेश के घर छापेमारी कर चोरी के जेवरात के साथ व

मधेपुरा में वार्ड पार्षद पति एवं पुत्रों पर दिनदहाड़े चली गोलियां

Image
मधेपुरा में एक वार्ड पति और उनके पुत्रों पर दिनदहाड़े कई राउंड चली है. बताया जा रहा है कि गोलियां नगर परिषद के वार्ड नं 05 की पार्षद कुमारी रूबी के पति रुदल यादव और उनके पुत्रों पर उस वक्त चली जब वे पश्चिमी बायपास के एक सर्विशिंग सेंटर पर अपने कार का वाशिंग करवाने पहुँचे थे. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इस घटना से जुड़ा बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्टल लिए फायर कर रहा है.  वार्ड पार्षद पति रुदल यादव ने बताया कि उनका पुत्र कार वाशिंग करवा रहा था कि इसी दौरान दीपक कुमार, विवेक कुमार, शानु कुमार, आनंद कुमार, विक्कु कुमार सहित 5-7 अज्ञात लोग नेक्सोन कार एवं बाईक पर हथियार से लैस होकर वहाँ पहुँचे और उनके पुत्र से मुझसे पचास हजार की रंगदारी का डिमांड करने को कहा. वहीं मेरे पुत्र द्वारा विरोध किये जाने पर गले से सोने का चेन और पास में रखे 2500 ₹ छीनकर मारपीट करने लगे. वहीं जानकारी मिलने पर जब मैं वहाँ पहुँचा तो दीपक ने मुझपर और विवेक ने मेरे पुत्र पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. उनलोगों ने कई राउंड फायरिंग की.  उन्होंने घटना की सूचना मधेपुरा थान