मां भवानी कोचिंग सेंटर, गम्हरिया में कोरोना जांच शिविर आयोजित
गम्हरिया मधेपुरा।
प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर के प्रांगण में कोरोना जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया के टी.बी. असिस्टेंट रामचंद्र प्रसाद यादव एवं प्रयोगशाला प्रावैधिकी सचिंद्र कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर कोचिंग के 60 छात्र-छात्राओं का कोरोना जांच किया गया। टी.बी. असिस्टेंट रामचंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनके जांच का रिपोर्ट छात्र छात्राओं के अभिभावकों के मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर कोरोना जांच का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का जांच करवाना चाहिए और कोरोना से बचने के लिए टीका भी निश्चित रूप से लगवाना चाहिए। इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक राजीव कुमार,लवली कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मिथिलेश कुमार उपस्थित थे।
Posted By: Devashish Dev
Comments
Post a Comment