Posts

Showing posts from February, 2022

मां भवानी कोचिंग सेंटर, गम्हरिया में कोरोना जांच शिविर आयोजित

Image
गम्हरिया मधेपुरा।            प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर के प्रांगण में कोरोना जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया के टी.बी. असिस्टेंट रामचंद्र प्रसाद यादव एवं प्रयोगशाला प्रावैधिकी सचिंद्र कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर कोचिंग के 60 छात्र-छात्राओं का कोरोना जांच किया गया। टी.बी. असिस्टेंट रामचंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनके जांच का रिपोर्ट छात्र छात्राओं के अभिभावकों  के मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर कोरोना जांच का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का जांच करवाना चाहिए और कोरोना से बचने के लिए टीका भी निश्चित रूप से लगवाना चाहिए। इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक राजीव कुमार,लवली कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मिथिलेश कुमार उपस्थित थे। Posted By: Devashish Dev

आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर,गम्हारिया ने फिर मारी बाजी । जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में कोचिंग से एक छात्रा फिर हुई सफल!

Image
गम्हरिया,मधेपुरा।              प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर, गम्हरिया के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की द्वितीय सूची में एक और छात्रा पूजा कुमारी का चयन होने से कोचिंग में खुशी का माहौल है। खुशी के इस मौके पर चयनित छात्रा पूजा कुमारी के पिता गम्हरिया निवासी संजय कुमार ने कोचिंग के तमाम छात्र एवं छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का जश्न मनाया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह संचालक अरविंद कुमार प्रभाकर ने नवोदय में चयनित छात्रा पूजा कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कोचिंग के प्राचार्य श्री प्रभाकर ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा:2021के प्रथम सूची में गम्हरिया निवासी जितेंद्र भगत की सुपुत्री श्रुति प्रिया, अरुण कुमार यादव की सुपुत्री बिट्टू भारती, रविंद्र कुमार की सुपुत्री सोनी कुमारी तथा उमेश कुमार के सुपुत्र गौतम कुमार ने भी नवोदय में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: 2021 के प्रथम एवं द्वितीय सूची में कुल 5 विद्यार्थी ने नवोदय में सफलता

युवक की लाश मिलने से सनसनी

Image
मधेपुरा। भर्राही ओपी अंतर्गत मधुवन में पोखर से एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश को देखने ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की शिनाख्त में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार मधुवन गांव स्थित ईंट भट्ठा समीप एक पोखर में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की लाश को देखा। लाश मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद लाश को देखने काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर भर्राही ओपी पुलिस पहुंचकर छानबीन की। करीब 1 बजे लाश की शिनाख्त सुखासन चकला निवासी मुशहरु यादव का 12 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि मृतक युवक मनखुश कुमार बीती रात मधुवन में एक शादी समारोह में बारात आया था। पुलिस मृतक के परिजनों से बात कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा ह

PMJAY: बिहार में 31.5 % परिवारों का ही बना Ayushman card, बिना कार्ड के भी करवा सकते हैं इलाज

Image
बिहार में आयुष्मान भारत योजना के तहत 34 लाख परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। राज्य में केंद्र व राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य जांच व इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 1 करोड़ 08 लाख 85 हजार लाभुक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जानी है। सभी लाभुक परिवारों और व्यक्तियों को बीमार होने पर बिना कार्ड के भी तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए गए हैं। राज्य में कुल लक्ष्य का अबतक 31.5 फीसदी परिवारों को ही इस योजना से जोड़ा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, राज्य में अबतक 73 लाख 20 हजार व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) प्रदान किया गया है। राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल लक्षित परिवारों के कुल 5 करोड़ 50 लाख व्यक्ति लाभुक हैं। इन व्यक्तियों को लगातार आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।  कोरोना के कारण धीमी हुई नये कार्ड जारी करने की कार्रवाई विभागीय सू