Posts

Showing posts from January, 2022

मधेपुरा में ऐतिहासिक महाजाम, दोपहर से देर शाम तक लोगों हुई परेशानी

Image
एक फरवरी से इंटर की परीक्षा को लेकर मधेपुरा शहर के टीपी कॉलेज चौक पर सोमवार को ऐतिहासिक महाजाम का नजारा देखने को मिला। जाम के कारण दोपहर करीब 12 बजे से तीन घंटे तक छोटी और बड़ी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इधर ट्रक की लाइन कॉलेज चौक से पश्चिमी बाईपास में मधेपुरा कॉलेज के पास तक लगी रही। देखते ही देखते ट्रक बस स्टैंड और कॉलेज चौक के बीच ट्रक और अन्य वाहन की कतार खड़ी रही। बाइक सवार और टेम्पो टेक्सी अन्य गली मोहल्ले से निकलने की कोशिश की। गली मोहल्ले का सड़क भी कॉलेज चौक के आसपास जाम लगा रहा । जाम से लोगों को शाम तक भी छुटकारा नहीं मिला। चार बजे के बाद भी जाम का नजारा देखने को मिला। प्रोफेसर कॉलोनी और बस स्टैंड के पास के मुहल्ले, वार्ड तीन में भी गली मोहल्ले से लोगों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों और बूढ़े बुजुर्गों का कहना है कि ऐसा जाम आज तक नहीं देखा था। जाम के कारण का पता किसी ने नहीं बताया कि जाम क्यों लगा।  बताया जा रहा है कि कॉलेज चौक के पास रोड किनारे फुटपाथ के दुकानदार अपना दुकान लगा देते हैं जिससे वाहन को निकालने में चालकों को परेशानी होती है। शब्जी दुकान से भी

बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन

Image
बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन, पुलिस ने एक दर्जन छात्रों को किया गिरफ्तार RRB-NTPC में धांधली और छात्रों पर बर्बरता के खिलाफ छात्र संगठनों ने मधेपुरा में दौरम मधेपुरा रेलवे टेशन पर हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया उग्र प्रदर्शन. भारी संख्या में मौजूद छात्रों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पहुंचकर हाटे बाजारे ट्रेन को रोक ट्रेन पर चढ़कर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरान डेढ़ घंटे से हाटे बाजारे ट्रेन को रोके हुए थे. छात्र संगठनों द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन को लेकर भारी संख्या में स्टेशन पर पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिसकर्मी ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र उग्र होते गए. वहीं ट्रेन को रोककर छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन से यात्रियों में भय की स्थिति बन गई. डेढ़ घंटे से हाटे बाजारे ट्रेन दौरम मधेपुरा स्टेशन पर रुकी हुई थी. छात्र इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे. सदर थाना की पुलिस और जीआरपी के जवानों ने प्रदर्शन कर रह

कोचिंग से पढ़ कर लौट रही छात्रा से छेड़खानी कर रहे मनचले युवक की पिटाई

Image
कोचिंग से पढ़ कर लौट रही छात्रा से छेड़खानी कर रहे एक मनचले युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी आरोप के मुताबिक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गौशाला चौक के समीप कल शुक्रवार 7 जनवरी को शाम 4:00 बजे अभ्यास कोचिंग मुरलीगंज से पढ़कर घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे एक मनचले युवक मो. शाहवाज (उम्र करीब 20 वर्ष) पिता मोहम्मद फिरोज घर काशीपुर वार्ड नंबर 1 ने जबरदस्ती कर छेड़खानी करने का प्रयास किया को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया.  घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस के द्वारा आक्रोशित भीड़ के चंगुल से आरोपित युवक को छुड़ाकर पूछताछ के लिए थाने ले गई. मामले में थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर भा.द.वि. 354 (बी) 12 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.

सभी स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल 21 तक बंद

Image
बिहार में अब सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, उनके हॉस्टल सहित तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. अभी तक 8वीं क्लास के ही स्कूलों को बंद किया गया था. हालांकि इन सभी स्कूलों के ऑफिस को 50% स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा सकता है. हालांकि पुलिस और मेडिकल सेवा से जुड़े शिक्षण संस्थान और उनके हॉस्टल बंद नहीं होंगे. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ली जाने वाली परीक्षाएं भी आयोजित हो सकेंगी. विद्यालय बोर्डों की परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी. गृह विभाग की विशेष शाखा ने गुरुवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है. बता दें कि बिहार में कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है. बिहार की राजधानी सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है. राज्य में गुरुवार को 2379 नए मामले आए. अब एक्टिव मामलों की संख्या 5785 हो गई है. इसमें से 396 लोग पटना से बाहर के हैं, लेकिन उनकी जांच यहां हुई थी. 1203 लोग राजधानी के हैं, जिसमें 17 साल से कम उम्र के 18 बच्चे भी शामिल हैं. यह डराने वाले आंकड़े सिर्फ 4 घंटे के हैं. शाम तक आंकड़ा बढ़ जाएगा. उधर स्वास्थ्य विभाग के अपर म

वाहन चेकिंग के क्रम में 50 पीस कोडीन युक्त WISCOF सिरफ बरामद

Image
मुरलीगंज पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार 6 जनवरी को शाम में दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक बजाज मोटरसाइकिल बीआर 43 बी 0264 जो परिवहन साइट पर किसी रणधीर कुमार पिता उपेंद्र यादव मधेपुरा के नाम पर रजिस्टर्ड है. पर 50 पीस कोडीन युक्त WISCOF प्रतिबंधित दवाई कफ सिरप बरामद की गई है.  मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर थाना लिया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

216 पीस कोडीनयुक्त कप सिरप के साथ एक महिला गिरफ्तार

Image
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से 200 पीस नशायुक्त कोडीन के साथ एक महिला गिरफ्तार, उत्पाद टीम ने कार्रवाई. मधेपुरा में उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर हुई छापेमारी. जहाँ मद्यनिषेध विभाग, मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तू गली, वार्ड नं 02 में छापामारी के दौरान एक घर से बरामद हुआ कोडीन युक्त कफ सिरप .  बता दें कि कफ सीरप 100 मिली का 216 पीस था, यानी कुल 21.6 लीटर बरामद कर किरण देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सूरज दास के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। अधीक्षक मद्यनिषेध विभाग, सुरेंद्र कुमार के आदेश पर भिखारी कुमार के द्वारा अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार महिला को भेजा गया जेल तो वहीं सदर थाना के मद्यनिषेध, मधेपुरा द्वारा सदर थाना क्षेत्र के भिरखी, वार्ड नं 26 में भी छापामारी कर 12.5 लीटर चुलाई शराब बरामद कर रामचंद्र पासवान के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही अधीक्षक मद्यनिषेध के आदेश पर मोहम्मद हैदर अली के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया.

वार्ड पार्षद के एक साथ दो पुत्र की हत्या, सनसनी

Image
नगर परिषद वार्ड नं. आठ के वार्ड पार्षद माला देवी के दो पुत्रों की सुपौल में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 8 की वार्ड पार्षद माला देवी का पुत्र अमित कुमार उर्फ मिट्ठू अपने छोटे भाई आनंद कुमार के साथ सुपौल स्थित अपने ससुराल गया था लेकिन देर रात तक उनके वहाँ नहीं पहुँचने की सूचना घर वालों को मिली. जिसके बाद घर के लोग उनकी खोजबीन में जुट गए. आज करीब ११:०० बजे सुपौल सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी में मिली है. इधर मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार ने बताया कि उनके भाई अमित कुमार उर्फ मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था. देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकला था लेकिन वो ससुराल काफी रात तक जब नही पहुँचा तो ससुराल वालों ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया. इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फ़ोन कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई. सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है .जहां पर दोनो भाई की लाश मिली है वही उसकी बाइक भी गिरी हुई थी .जिसके

मधेपुरा के नवपदस्थापित एसपी राजेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

Image
मधेपुरा में नवपदस्थापित एसपी राजेश कुमार ने बाबा भोले नाथ के दर्शन कर अपना पदभार ग्रहण किया. साथ ही पदभार लेते ही उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण भी किया ।  इस दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा खासकर मेरे लिए नई जगह नहीं है. वैसे हमारी पहली प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण और बिहार सरकार के शराब बंदी कानून को मजबूती से धरातल पर कायम करना होगी. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर कार्य मे जनता की सहयोग अहम है तभी हर कार्य संभव होगा. इस मौके पर डीएसपी अजय नारायण यादव, सीए प्रशांत कुमार, इंपेक्टर जेपी चौधरी, महेश कुमार आदि दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

मधेपुरा में गोली मार कर किसान की हत्या

Image
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के कौड़िहार तरावे गांव में देर रात बेखौफ अपराधी ने गोली मारकर एक व्यक्ति का हत्या कर दी.  मिली जानकारी के अनुसार कौड़िहार तरावे पंचायत गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी कैलाश यादव को रविवार के रात्रि करीब 1:30 बजे दो अपराधियों ने दरवाजे पर से उठा लिया जब वे बंगला में सो रहे थे, और घर से 10 कदम की दूरी पर गले में गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जगे और तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो चुके थे. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल व्यक्ति को गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  परिजनों के द्वारा दूरभाष पर गम्हरिया पुलिस को घटना के बारे में बताया गया. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. परिजन शव को लेकर गांव चले. गए घटना की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई. आसपास के लोग कैलाश को देखने उनके घर पर पहुंचने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश यादव एक अच्छे व्यक्ति थे और किसान थे. उनकी किसी से को