एनसीसी में नामांकन के लिए ली जाएंगी शारीरिक व लिखित परीक्षा

IMG_20210902_221448
मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में एनसीसी में नामांकन के लिए लिखित तथा शारीरिक परीक्षा 4 सितंबर 2021 (शनिवार) को प्रातः 8 बजे से होगी. एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने बताया कि यह परीक्षा कुल 100 अंक की होगी. इसमें लिखित परीक्षा 50 अंक, दौड़ 10 अंक, सीट अप 10 अंक, पुश अप 10 , मेडिकल तथा हाइट के लिए 10 अंक तथा एनसीसी A सर्टिफिकेट के लिए 10 अंक निर्धारित है. 
IMG-20210827-WA0010
उन्होंने बताया कि चयन कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सभी दिशानिर्देशों (एसओपी) का पालन किया जाएगा. सभी मास्क एवं सेनेटाइजर लगाएंगे और दो गज की दूरी का पालन करेंगे. लिखित परीक्षा के लिए एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठेंगे. प्रधानाचार्य प्रोफेसर डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी नामांकन के लिए सिर्फ ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के ही विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते है. इस परीक्षा में एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर भी एनसीसी पदाधिकारी का सहयोग करेंगे. 

साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में सीनियर कैडेट्स एसयूओ हिमांशु, यूओ अनु, रिम्मी तथा प्रकाश तथा सार्जेंट कुंदन तथा सत्यम के साथ कुल 20 कैडेट्स और पूर्व कैडेट्स सौरभ (आर्मी), अभिषेक, रंजीत तथा सूरज प्रताप भी सहयोग करेंगे. ले. कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट 9 सितंबर के पहले घोषित कर दी जाएगी. सभी चुने हुए छात्र/छात्रा एनसीसी कार्यालय में आकर 11 सितंबर तक 2 सेट में फॉर्म भरेंगे. जिसके लिए 6 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ब्लड ग्रुप, नामांकन रसीद, वर्ग 10वीं का अंकपत्र लाना अनिवार्य होगा.

*Posted By: Devashish Dev

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त