स्कूल की छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
सहरसा। विद्या के मंदिर में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय में सामने आया है।
सहरसा। विद्या के मंदिर में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय में सामने आया है। स्कूल की एक छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने की शिकायत की है। इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब हो गये। अभिभावकों ने अन्य शिक्षकों से जानकारी लेकर डीएम के नाम आवेदन भेजा है। भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक शशि यादव द्वारा नवी एवं दसवीं कक्षा के कई छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अश्लील हरकत किया जाता है। कई छात्रा शर्म के कारण अभिभावक से इसकी शिकायत तक नहीं करती है। गुरुवार को एक छात्रा के साथ आरोपित प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यकाल में बुलाकर अश्लील हरकत की गई। छात्रा ने रोते बिलखते सभी छात्रा के साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों को इसकी शिकायत की। जिसके बाद से स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीण एवं अभिभावकों की भीड़ स्कूल में जमा हो गई। ग्रामीण जगदीश यादव, राम नारायण यादव, राजेश शाह, विजेंद्र प्रसाद साह, जदू चौधरी, संतोष सिंह,अरुण शर्मा, कुंदन कुमार, नवीन कुमार, चंदन कुमार,भल्टू यादव,रूपेश कुमार,राजा कुमार,रणवीर कुमार, बिदेश्वरी ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने विद्यालय पहुंचकर आक्रोश का इजहार किया। आक्रोशित अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर ऐसे दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया जाएगा। ग्रामीणों ने पदस्थापित अन्य शिक्षिका से भी स्कूल के प्रधानाध्यापक के हरकत के बारे में जानकारी ली। पूर्व में भी छात्राओं द्वारा शिकायत करने की बात शिक्षकों ने कबूल की। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर शशि यादव ने बताया कि हम 12 बजे के बाद सहरसा चले गये थे। एक साजिश के तहत आरोप लगाया जा रहा है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। थाना अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विद्यालय पहुंचकर छानबीन की गई है। अभीतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
Comments
Post a Comment