नामांकन को उमड़ी प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी भीड़, पुलिस भी हुई मजबूर
- Get link
- X
- Other Apps
मधेपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ बढ़ रही है. दूसरे चरण के लिए सदर प्रखंड में नामांकन का दौर जारी है. 17 पंचायतों के लिए प्रत्याशी अलग-अलग पदों के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल कर रहे हैं. सात सितम्बर से 13 सितम्बर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जाएगा. जबकि 29 सितम्बर को मतदान कराने की तिथि निर्धारित है. गुरुवार को मधेपुरा खबर ने सदर प्रखंड का जायजा लिया. नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए लोगों की हुजुम उमड़ी हुई थी. निर्धारित समय से पहले ही प्रत्याशी नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि कर्मचारियों ने 10 बजे तक अपनी ड्यूटी संभाल रखी थी. 11 बजे से लेकर चार बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित हेल्प डेस्क पर लोग जाकर अपनी नामजदगी के पर्चे की जांच करा रहे थे. वहां तैनात कर्मचारी लोगों की मदद कर रहे थे. चुनाव आयोग ने नामांकन और चुनाव के दौरान हर-हाल में कोविड के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन, मधेपुरा खबर ने प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया तो देखा कि प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय परिसर में कोविड के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. चेहरे पर न मास्क था और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा था. एक-दूसरे के करीब प्रत्याशी और समर्थक जमे हुए थे. यूं कहें तो नामांकन के दौरान किसी को कोरोना का डर नहीं सता रहा था और न ही प्रखंड कार्यालय में तैनात दंडाधिकारी और अफसर कोविड के नियमों का पालन कराने के लिए कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रखंड कार्यालय के आसपास का इलाका किसी मेले की तरह दिख रहा था. जगह-जगह 50 और 100 की संख्या में लोग आपस में बातचीत कर रहे थे. कोई नाश्ता तो कोई भोजन की व्यवस्था कर रहा था. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों की लंबी कतार यह बात का संकेत दे रहा था कि अब सत्ता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ गई है. सरकार के आदेशानुसार एक प्रत्याशियों के साथ एक ही प्रस्तावक को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति है, लेकिन हर प्रत्याशियों के साथ हुजूम उमड़ा हुआ था. और प्रखंड कार्यालय के चारों ओर लोग अपने प्रत्याशियों के बाहर आने की प्रतीक्षा करते रहे थे इस दौरान कई लोगों ने जबरदस्ती प्रखंड कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की भी कोशिश करते रहे थे. वहीं वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा समझाया जाने के बाद उनसे लोग उलझते भी नजर आए.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment