Posts

Showing posts from June, 2024

मधेपुरा में फेसबुक स्टोरी में लगे फोटो पर हंसने वाला इमोजी 😂 भेजने पर चली गोली

Image
मधेपुरा में फेसबुक स्टोरी में लगे फोटो पर हंसने वाला (Laughing) इमोजी भेजने पर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए। घायल मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना शुक्रवार रात 9:00 बजे की है और भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशुआ वार्ड संख्या नौ की है। बताया गया कि मो. कमरे आलम उर्फ चांद के फेसबुक आईडी पर एक फोटो स्टोरी लगाया गया था। इस पर अल्तमश शेख नाम के आईडी से हंसने वाला इमोजी भेज दिया गया। इसी बात को लेकर मो. कमरे आलम अपने अन्य साथियों के साथ अल्तमश के घर पहुंचकर उसके मामा मो. सनाउल्लाह के साथ मारपीट करना शुरू दिया। बात इतनी बढ़ गई कि गोली भी चल गई। एक गोली मो. सनाउल्लाह के सिर के पीछे में लगी है, जबकि एक गोली मो. कमरे आलम के साथ गए मिथिलेश उर्फ छोटू को पैर में लगी है। मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मो. सनाउल्लाह ने बताया कि शुक्रवार को शाम में मो. कमरे आलम उर्फ चांद के फेसबुक स्टोरी पर उनकी बहन छोटी परवीन के चार वर्षीय बेटे अल्तमश शेख ने गलती से हंसने वाला इमोजी भेज दिया। इसको लेकर मो. सदरे आलम ने मैसेंजर पर गाली लिखकर भे

अजब प्रेम का गजब अंतः शगुन के एक घंटे पहले प्रेमिका ने दे दी जान

Image
सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 12 में बुधवार की दोपहर एक युवती अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली. मृतका बबलू सहनी की पुत्री नैना बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि नैना का प्रेम प्रसंग छातापुर थाना क्षेत्र के कलागोविंदपुर निवासी विष्णु मुखिया के पुत्र प्रवीण कुमार से चल रहा था. प्रवीण का नानी घर और नैना का घर आसपास में ही है. प्रवीण अपने नानी गांव में ही रोजगार करता है. इसी क्रम में प्रवीण की नैना से आंखें चार हो गई. धीरे- धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. इस क्रम दोनों छुप छुप कर मिलते भी रहे. लेकिन एक दिन गांव वालों ने दोनों को आलिंगन करते देख लिया. जिसकी सूचना दोनों परिवार के लोगों को दी गई. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने आपस में बात कर नैना और प्रवीण की शादी तय कर दी. इस निर्णय से नैना और प्रवीण काफी खुश थे. दोनों मोबाइल पर घंटों बातें किया करते थे. जिसे देख परिवार के लोग नजर अंदाज कर देते थ

अज्ञात अपराधियों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Image
मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय में समाज कल्याण चौक से लेकर दुर्गा मंदिर चौक तक बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने धड़ाधड़ गोलियां चलाई, स्थानीय लोग भयाक्रांत है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पुरैनी मुख्यालय के दुर्गा  मंदिर चौक के निकट स्थित डिस्को मोबाइल दुकान पर पहले  एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने दो गोलियां  फायर की जिसमें उसकी दुकान में रखे मोबाइल को क्षति  पहुंची है. इसके बाद मोटरसाइकिल पर ही हथियार लहराते हुए  दुर्गा मंदिर चौक से लगभग 300 फुट आगे फिर अपराधियों ने  और दो हवाई फायरिंग की इसके बाद समाज कल्याण चौक  पर दनादन कई गोलियां बरसाई। ताबड़तोड़ गोलियां चलने की  घटना के बाद से स्थानीय व्यवसाय व आम आदमी पूरी तरह से  सकते में आ गए। पुरैनी के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने पूरे पुलिस टीम के साथ अलग-अलग घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं इस दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस को दो खोखा भी बरामद हुआ है.

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त

Image
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के राजनीति में एक बड़ा नाम और पकड़ रखने वाले 48 वर्षीय युवा समाजसेवी रमन कुमार झा के असामायिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में जहां शोक व्याप्त है वहीं प्रखंड की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति बताई जा रही है. प्रखंड के गणेशपुर पंचायत की राजनीत में वर्ष 2006 से विशेष पकड़ रखने सहित प्रखंड की राजनीति में हमेशा चाणक्य की भूमिका निभाने वाले युवा समाजसेवी रमन कुमार झा का रविवार की रात्रि में असामायिक निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. उनके निधन की खबर से जहां उसके घर कोहराम मच गया वहीं गणेशपुर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जबकि सोमवार को उनकी शव यात्रा में गणेशपुर एवं पुरैनी पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए. मालूम हो कि दिवंगत रमन कुमार झा के पिता स्वर्गीय श्यामा कांत झा 1978 से पुरैनी पंचायत के मुखिया रहे थे. मुखिया काल के दौरान ही 23 नवंबर 1989 में अपराधियों द्वारा पंचायत भवन के बगल में उन की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं उनकी माता स्वर्गीय निर्मला देवी वर्ष 2006 से 2016 तक