Posts

Showing posts from March, 2024

मंडल कारा ममधेपुरा में एक कैदी की संदिग्ध मौतः परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप

Image
मधेपुरा मंडल कारा में एक कैदी की संदिग्ध मौत पर जेल के अंदर आक्रोशित कैदियों ने जमकर काटा बबाल, दो गेट को भी किया क्षतिग्रस्त. मामले की तफ्तीश में जुटी जिला प्रशासन. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली पंचायत के कटैया गांव स्थित वार्ड संख्या 6 का रहने वाला कैदी गुणसागर शर्मा गांव के ही सुशील कुमार हत्या कांड में लगभग पिछले एक साल से जेल में बंद था. वहीं परिजनों के मुताबिक देर रात जेल में कैदी की पीट पीट कर हत्या की गई है. मृतक कैदी के परिजनों ने जेल अधीक्षक पर लगाया हत्या का आरोप . हालांकि इस मामले को लेकर जेल अधीक्षक कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. जिले के आलाधिकारी भी इस मामले चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं इस मामले को लेकर घंटो बाद सदर सीओ केशिका कुमारी ने बताया कि तत्काल कैदी की पोस्टमार्टम पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा आखिर कैदी की बीमारी से हुई है मौत या फिर क्या वजह है. बताया जाता है कि पिछले तीन वर्षों में अब तक आधे दर्जन कैदियों की हो चुकी है

Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी

Image
फेसबुक का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है। डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

बीएनएमयू के कुलपति सहित कई अधिकारियों पर मामला दर्ज

Image
मधेपुरा:  बीएनएमयू के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अनिल कुमार के आवेदन पर रविवार को सदर थाना में माामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में परीक्षा आयोजित करने व अन्य संबंधित कार्य योजना को लेकर 28 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शशिभूषण शामिल नहीं हुए थे. इसलिए उक्त तीनों पदाधिकारियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 120 बी, 166, 166ए, 174, 175, 176, 176, 179 और 187 का उल्लंघन मानते हुए जानबुझकर विश्वविद्यालयों के परीक्षा मामले से संबंधित आधिकारिक कार्य में बाधा डाली गई, जो गैर कानूनी कार्य है. सदर थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार ने बताया कि आरडीडी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.