नवनियुक्त कुलपति का किया स्वागत
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव का स्वागत सह सम्मान समारोह केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है. इसलिए विद्यार्थियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. कुलपति ने कहा कि सभी पदाधिकारी, शिक्षक एवं कर्मी नियम-परिनियम की जानकारी रखें और उसका समुचित अनुपालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा सभी कार्य विधिसम्मत होना चाहिए और नियम-विरूद्ध कार्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को पूर्णरूपेण लागू किया जाएगा. इसके लिए सबों को इसके विभिन्न पहलुओं की समुचित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. इसलिए सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य आदि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त करें और विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी सत्रों को नियमित किया जाए. सभी विलंबित परीक्षाएँ अविलंब आयोजित हों और ससमय