Posts

Showing posts from September, 2023

नवनियुक्त कुलपति का किया स्वागत

Image
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव का स्वागत सह सम्मान समारोह केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है. इसलिए विद्यार्थियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. कुलपति ने कहा कि सभी पदाधिकारी, शिक्षक एवं कर्मी नियम-परिनियम की जानकारी रखें और उसका समुचित अनुपालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा सभी कार्य विधिसम्मत होना चाहिए और नियम-विरूद्ध कार्य नहीं होना चाहिए.  उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को पूर्णरूपेण लागू किया जाएगा. इसके लिए सबों को इसके विभिन्न पहलुओं की समुचित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. इसलिए सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य आदि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त करें और विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी सत्रों को नियमित किया जाए. सभी विलंबित परीक्षाएँ अविलंब आयोजित हों और ससमय

बिहार शिक्षक नियुक्ति: B-ED पास कैंडिडेट नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, 3.90 लाख अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक, बैठक में हुआ फैसला

Image
PATNA:   बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बीएड पास अभ्यर्थी प्राइमरी के टीचर नहीं बन सकेंगे। मंगलवार को शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बीपीएससी और शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद शिक्षक बहाली में शामिल 3.90 लाख बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है। 14 सितंबर को अब सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। दरअसल, बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए बीपीएससी की तरफ से भर्ती निकाली गई थी। 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में कक्षा एक से पांचवी तक के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड पास अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। कक्षा 1 से 5वीं तक के रिजल्ट पर फिलहाल बीपीएससी ने रोक लगा रखी थी और शिक्षा विभाग से सुझाव मांगे थे। बिहार में शिक्षक नियुक्ति से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई

गम्हरिया के चार शिक्षक पटना में हुए सम्मानित

Image
  गम्हरिया, मधेपुरा (बिहार)           प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मधेपुरा जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के चार शिक्षकों को शनिवार को बिहार प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह, पंचायती राज मंत्री मुरली प्रसाद गौतम एवम रोटरी क्लब के पूर्व वैश्विक अध्यक्ष सहित अन्य के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।     सम्मान पाने वालों में मां भवानी चाइल्ड स्कूल,भागवत चौक, गम्हरिया के शिक्षक अरविंद कुमार प्रभाकर ,श्री जीवछ ज्योति मिशन के शिक्षक भवानी सिंह, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल सूर्यगंज के शिक्षक मो.ताहिर हुसैन, ज्ञानदा पब्लिक स्कूल, सूर्यगंज के शिक्षक परमानंद प्रकाश शामिल है।         बता दें कि पटना के रविंद्र भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार के प्रत्येक जिला से तकरीबन 50 शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया है। रिर्पोट:- ईमेल