Posts

Showing posts from July, 2022

सहरसा के SBI बैंक में बरामद नकली नोट मामले में CMS कर्मी के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज

Image
पुलिस कई लोगों से कर रही पूछताछ सहरसा/रितेश हन्नी:  शहर के कचहरी चौक स्थित मुख्य शाखा में स्कैन किए हुए लाखों के रूपये जमा करने के मामले में पुलिस की छानबीन अब भी जारी है। इस मामले में चीफ मैनेजर द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया। जिसके बाद सदर थाना में CMS कर्मी रितिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं बैंक द्वारा पुलिस को स्कैन किए गए नकली नोट 2.74 लाख पांच सौ रूपये दे दिया गया है, जिसकी छानबीन जारी है। सीएमपी कंपनी के कर्मी हटियागाछी निवासी रितिक कुमार द्वारा बीते सोमवार को एसबीआई मुख्य शाखा में 8.56 लाख 583 रूपया दो अलग-अलग बंडल में जमा करने के लिए लाया गया था। क्योंकि कंपनी आउटसोर्सिंग सिस्टम के कारण हर रोज इसी प्रकार विभिन्न जगहों से कलेक्शन करने के बाद सुरक्षित बैंक में जमा करती है। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। बताया जाता है कांउटर में मेघा त्यागी नामक महिला कर्मी थी। जो पूर्व में रहने वाले कर्मी के बैंक के काम से दूसरे जगह जाने के कारण कार्यरत थी। वहीं रितिक द्वारा ही नोट का बंडल बनाकर अंदर दिया गया। बाद में रूपया स्लाटिंग के क्रम में गड़बड़ रुपया जमा लेने का पता चला। जिसक

अभी-अभी : बाईक-कार के आमने सामने की टक्कर में देवघर जा रहे बाईक सवार मधेपुरा के एक कांवरिया की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Image
MADHEPURA:  बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहां जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत उदाकिशुनगंज- मुरलीगंज पथ पर पल्सर बाइक पर सवार कांवरिया और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक कांवरिया की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घैलाढ़ थाना क्षेत्र के अर्राहा निवासी रजनी ऋषिदेव और टोलाया ऋषिदेव एक पल्सर बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम को देवघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र में एसएच पर बोध नारायण कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार की बाइक से टक्कर हो गई। इससे मौके पर ही रजनी ऋषिदेव की मौत हो गई। जबकि इस घटना में टोलाय ऋषिदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से टोलाय ऋषिदेव को उदाकिशनगंज पीएससी में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल कार को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। Posted By: The Bihar Bulletin.