Posts

Showing posts from May, 2022

सीडीपीओ की परीक्षा देकर लौट रहे जाप छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली

Image
मधेपुरा / मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर को देर शाम बाइक लूटने के क्रम में गोली मार दी। संयोग से गोली उनके हाथ में लगी और वह बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिमांशु अपने एक अन्य साथी राजेश कुमार के साथ भागलपुर से सीडीपीओ की परीक्षा देकर देर शाम मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत ओपी के रेसना के पास पहले से सड़क पर खड़े तीन अपराधियों ने उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब वे गाड़ी नहीं रोक पाए तो एक अपराधी ने गोली चला दी। संयोग से गोली उनके बाएं हाथ में लगी जिससे वे घायल हो गए। घायल अवस्था में ही उनके साथी ने उन्हें बाइक चलाकर मधेपुरा सदर अस्पताल लाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जहां वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हिमांशु ने बताया कि अपराधी 3 की संख्या में थे और सभी की उम्र 20-22 वर्ष के बीच थी। वे मुँह में कपड़ा लपेटे हुए थे।

शहर की निगरानी के लिए लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

Image
मधेपुरा नगर क्षेत्र में आम लोगों की सुरक्षा और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर नगर परिषद की ओर से 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर प्रथम चरण में 50 चिह्नित स्थानों पर कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह पोल पर संवेदक कर्मी सीसीटीवी कैमरा और समान इंस्टॉल करने में लगे हैं। कई जगह इसके लिए अलग पोल भी लगाया जा रहा है.  प्रथम चरण में शहर के प्रवेश द्वार और मुख्य चौराहों पर कैमरा लगाने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके माध्यम से शहर में होने वाली गतिविधियों पर प्रशासनिक स्तर पर नजर रखी जाएगी। शुरुआत में शहर के प्रवेश द्वार, शहर के मुख्य चाैक-चाैराहे, भीड़ वाले जगह समेत अन्य जगहों पर कैमरा लगाया जा रहा है। दूसरे चरण में शहर के वार्डों के गली-महौल्ला में भी कैमरा लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन से भी चिह्नित स्थान बताने का सुझाव मांगा गया है। ताकि आपराधिक घटनाएं या किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधियां होने