अच्छी खबर: छात्राओं के बैंक खाते में आएंगे 25 हजार रुपयें
बिहार में स्नातक पास छात्राओं के लिए अच्छी खबर हैं. अब स्नातक पास छात्राओं के खाते में 25 हजार की राशि पहुंच जाएगी. बता दें कि बिहार में स्नातक पास 53 हजार 600 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग के 134 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रोत्साहन राशि इन छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इस प्रोत्साहन राशि को लेकर बताया जा रहा है कि यह राशि सरकारी के साथ ही वित्त रहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 2018 के बाद स्नातक पास छात्राओं को दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण और मगध विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण तीनों विवि के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं का सत्यापन नहीं हो पाया है. प्रोत्साहन राशि को लेकर बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने तीनों विश्वविद्यालयों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है. और अब उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार ने इन विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में बुलाया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें हाथों-हाथ सत्यापन