Posts

Showing posts from November, 2021

अच्छी खबर: छात्राओं के बैंक खाते में आएंगे 25 हजार रुपयें

Image
बिहार में स्नातक पास छात्राओं के लिए अच्छी खबर हैं. अब स्नातक पास छात्राओं के खाते में 25 हजार की राशि पहुंच जाएगी. बता दें कि बिहार में स्नातक पास 53 हजार 600 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग के 134 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रोत्साहन राशि इन छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इस प्रोत्साहन राशि को लेकर बताया जा रहा है कि यह राशि सरकारी के साथ ही वित्त रहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 2018 के बाद स्नातक पास छात्राओं को दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण और मगध विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण तीनों विवि के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं का सत्यापन नहीं हो पाया है. प्रोत्साहन राशि को लेकर बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने तीनों विश्वविद्यालयों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है. और अब उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार ने इन विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में बुलाया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें हाथों-हाथ सत्यापन

दिवाली की रात बुझ गए घर के दो दीपक: सड़क हादसे के शिकार दो युवक की इलाज के दौरान मौत

Image
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में जहां लोग प्रकाश पर्व की तैयारी में थे, वहीँ दो अलग अलग परिवार का एक-एक दीपक अंधकार में खो गया। चौसा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाश पर्व का उत्सव मनाए जाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही थी वहीं दूसरी ओर सहोड़ा टोला में सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है। प्रकाश पर्व का उत्सव गम में बदल गया है हर आंखे नम हैं ।  बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के सहोड़ा टोला निवासी बालकिशोर पासवान के 20 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार, फागों मंडल के 22 वर्षीय पुत्र मंचन कुमार सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक किसी काम से अपाचे मोटर साइकिल से लौआलगान की तरफ गए थे. वापसी में सहोड़ा टोला के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी जिससे सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर के ट्रेलर में ये अनियंत्रित हो कर जा टकराये । दोनों युवक बुरी तरह जख्मी